तुम ही ने सफर करवाया था मोहब्बत की कस्ती पर,
अब नजरे ना चुरा, मुझको डूबता हुआ भी देख !

तुम एक महँगा खिलौना हो और मै एक गरीब का बच्चा
मेरी हसरत ही रहेगी तुझे अपना बनाने की

यार बता दे ज़रा कैसे करुँ मेँ इजहार ऐ ईश्क..
शायरी वो समझते नहीँ और अदाए हमें आती नहीँ

बड़ी मतलबी है ये दुनिया अब मुझे ही देख लो
अपना दर्द लिखने के लिये भी तुम्हे याद करता हूँ

अब तुझसे शिकायत करना,मेरे हक मे नहीं,
क्युकी तू आरजू मेरी थी,पर अमानत शायद किसी और की ।।

मेरे लिए इतनी लम्बी उम्र की दुआ मत मांग .
ऐ दोस्त
कहीं ऐसा ना हो के तू भी छोड़ दे और मौत भी ना आये.

जिन्दगी मे इतनी गलतीया मत करो कि पेन्सिल से पहले रबड घिस जाए
और रबड़ को इतना मत घिसो की जिन्दगी का पेज ही फट जाए
er kasz

उनको जाना था वो चले गए, हम को खोना था हम ने खो गये
फर्क सिर्फ इतना था उस ने ज़िंदगी का एक पल खोया,
हम ने एक पल में पूरी ज़िंदगी खो दी...

Mujhse Ab Shayari Nahi Hoti
Mujhe Lafzon Ne Maar Daala Hai

Aksar Ye Ehsas Hota Hai Mujhy
Tumhein Koi Ehsas Nahiin Mera

Beauty doesnt last forever
but a beautiful personality does

Ishq itne qareeb se guzra
Mai yeh samjha ke ho chuka mujh ko

arasti baarish mein yaad rakhna
tumhen satayengi meri aankhain

Kisi ladki ko chahna baad ki baat hai
pehle uski izzat karna sikhiye

Jb tu tha jindgi me to ji rha tha me
Ab jinda to hu pr jindgi nhi hai