बहुत रोये वो हमारे पास आ के जब एहसास हुआ उन्हें अपनी ग़लती का !
चुप तो करा देते हम, अगर चेहरे पे हमारे कफ़न ना होता

धन से बेशक गरीब रहो पर दिल से रहना धनवान
अक्सर झोपडी पे लिखा होता है सुस्वागतम और महल वाले लिखते है कुत्ते से सावधान
er kasz

कदर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत रखते हैं ,
वरना दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने बाले ज्यादा होते हैं ।
=RPS

जीवन में बहुत सी मुश्किलें आयेगीं लेकिन कभी शिकायत मत करना
क्योकिं भगवान ऐसा डायरेक्टर है जो सबसे कठिन रोल बेस्ट एक्टर को ही देते है
Er kasz

Dilasa Dete Hain Log, Ki Yun Har Waqt Na Roya Karo
Main Kaise Bataun Ki Kuch Dard Sehne Ke Qabil Nahi Hote

हमे जब नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे के लोग रोएंगे हमे जगाने के लिए…!!

मिले अगर मेरा हमदम तो उनसे इतना केह देना
बिना तेरी मोहब्बत के वो पागल जी नही सकता

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं
G.R..s

ये जो डूबी हैं मेरी आँखें अश्कों के दरिया में
ये मिट्टी के पुतलों पर भरोसे की सजा है

अच्छा हुआ जो तुमने तोड़ दिया गुस्ताख दिल को,
कमबख्त मुझसे ज़्यादा तुझसे प्यार करता था .

शीशे के घरों में देखो तो पत्थर दिल वाले बसते हैं
जो प्यार को खेल समझते हैं और तोड़ के दिल को हँसते हैं

tum mujhe tut k chahoge choad jaoge
mujhe malum hai tumhe yeh kla bhi aati hai

चाहे कितनी भी तकलीफ दे इश्क़
पर सुकून भी इश्क़ से ही होता है

बेवफाई तो सभी कर लेते है जानेमन
तू तो समझदार थी कुछ तो नया करती

इसी बात ने उसे शक मेँ डाल दिया हो शायद
इतनी मोहब्बत उफ्फ कोई मतलबी ही होगा