वो भी एक ना एक दिन किसी से बिछड़ जाएगी
तब उसको एहसास होगा की में कितना जरुरी था उसकी ज़िंदगी के लिये
वो भी एक ना एक दिन किसी से बिछड़ जाएगी
तब उसको एहसास होगा की में कितना जरुरी था उसकी ज़िंदगी के लिये
मैं तो परेशान हूँ आँखों की शेतानियों से,
तुझे देख कर हर बार प्यार का इलज़ाम दिल पर लगा
देती हैं..!!ණ!!
सावन के मोसम में भी तड़पता रहता हूं सारी रात
कितना बदनसीब हूं कि उनसे होती नहीं सपने में भी मुलाकात
दर्द इतना था ज़िंदगी में कि धड़कन साथ देने से घबरा गयी
आंखें बंद थी किसी कि याद में ओर मौत धोखा खा गयी
उम्र में,ओहदे में, कौन कितना
बड़ा है, फर्क नही पड़ता ।
लहजे में, कौन कितना
झुकता है, फर्क ये पड़ता है।। Er kasZ
तू कल की तरह आज नहीँ साथ मेरे तो क्या हुआ
कैसे बताऊँ तुझे कि मोहब्बत तो हम तेरी दुरीयोँ से भी करतेँ हैँ
एक अज़ीब सा रिश्ता है मेरे और ख्वाहिशों के दरम्यां,
वो मुझे जीने नही देती… और मै उन्हे मरने नही देता.Er kasz
नीलाम कुछ इस कदर हुए, बाज़ार-ए-वफ़ा में हम आज,
बोली लगाने वाले भी वो ही थे, जो कभी झोली फैला कर माँगा करते थे!! Er kasz
माना कि बहुत ख़ास हूँ मैं कुछ लोगो के लिए
लेकिन चन्द लम्हों से ज्यादा कोई ना रोयेगा मेरे गुजर जाने के बाद
यही हालात इब्तदा से रहे लोग हमसे ख़फ़ा ख़फ़ा से रहे
बेवफ़ा तुम कभी न थे लेकिन ये भी सच है कि बेवफ़ा से रहे
कुछ पल खामोशियों में खुद से रूबरू हो लेने दो यारों
ज़िन्दगी के शोर में खुद को सुना नहीं मुद्दतों से मैंने
सुनो एक वादा करोगी मुझसे क्या तुम उन पलो को हमेशा संभाल के रखोगी
जिन पलो में तुम मेरे साथ मुस्कुराई थी
💟सच्चा प्यार हमेशा गलतइन्सान से
होताहै...
और जब ✔सही इन्सान से प्यार
होता है...
तब वक़्त⌚ गलत होता है. Er kasz
तू एकबार मेरी निगाहो मे देख कर कह दे कि हम
तेरे काबिल नहीं कसम तेरी चलती साँसो की हम तुझे देखना तक छोङ देँगेँ
किसी ने कहा है एक तरफ़ा प्यार कभी ख़त्म नहीं होता
पर किसी ने भी ये नहीं कहा एक तरफ़ा प्यार कभी पूरा नहीं होता