वक्त तू कितना भी सता ले मुझे ,
लेकिन याद रख किसी मोड़ पर ,
तुझे भी बदलने पर मजबूर कर दूंगा!! Er kasz

सुना है आज बिक रहा है इश्क़ बाज़ार में
जाओ उस इश्क़ फरामोश से पूछो वफ़ा भी साथ देता है क्या

मेरे दिल ने अपनी वसीयत में लिखा है
मेरा कफन उसी दुकान से लाना जिससे वो अपना दुपटा खरीदती है

तैरना तो आता था हमे मोहब्बत के समंदर मे लेकिन
जब उसने हाथ ही नही पकड़ा तो डूब जाना अच्छा लगा

अब इस से भी बढ़कर गुनाह-ए-आशिकी क्या होगा
जब रिहाई का वक्त आया तो पिंजरे से मोहब्बत हो चुकी थी

मेरी खामोशी देखकर मुझसे ये ज़माना बोला कि
तेरी संज़ीदगी बताती है तुझे हँसने का शौक़ था कभी

प्यार जिंदगी है मगर सच्चा प्यार कहाँ मिलता है
इस मतलबी जहां में सच्चा दिलदार कहाँ मिलता है

इस रात की उदासियों से पूछो मेरे दिल की हालत
जब भी तुम्हारी याद आती है ये अँधेरे और भी गहरे हो जाते है

तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया बेवफ़ा ….
वरना तू सुर्खियों में रहे तेरी इतनी औकात नहीं……! Er kasz

मेरी मुस्कराहटें इस कदर जो तुमको चुभ रही है
देख लेना एक दिन रो पड़ोगे मेरी खामोसी जब तुम्हारा इम्तहा लेगी

मुझे मालूम है कि ये ख़्वाब झूठे हैं और ख़्वाहिशे अधूरी हैं
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ ऐसी ग़लतफ़हमियाँ जरूरी हैं

वो वाकिफ है मेरी बुज़दिली से इसी लिये ये सितम करता है
वो जानता है मौत से ये शक्स डरता नही पर उसके दूर जाने से डरता है

Tum Tum Or Bas tum
Lo khatm Ho gai Meri Dastan

Har us shaksh ne dil toora
Jis par hme naaj tha

Aksar Ye Ehsas Hota Hai Mujhy
Tumhein Koi Ehsas Nahiin Mera