सस्ता सा कोई इलाज़ बता दो इस मुहोब्बत का
एक गरीब इश्क़ कर बैठा है इस महंगाई के दौर मैं
er kasz
सस्ता सा कोई इलाज़ बता दो इस मुहोब्बत का
एक गरीब इश्क़ कर बैठा है इस महंगाई के दौर मैं
er kasz
एक तुम एक तुम्हारी आँखें और एक मेरी मोहब्बत
इनमें से कोई एक तो है जो मुझे मरने नहीं देती
चन्द लम्हें जो गुज़ार आया हूँ अंजानो के साथ
दिल नहीं लगता मेरा अब जाने पहचानों के साथ
er kasz
आज रात चाँद बिल्कुल तुम्हारे जैसा है
वही हुस्न वही गुरुर और वही तुम्हारी तरह मुझसे दूर
राज तो हमारा हर जगह पे है पसंद करने वालों के दिल में और
नापसंद करने वालों के दिमाग में
er kasz
कहीं तुम भी न बन जाना किरदार किसी किताब का
लोग बड़े शौक से पड़ते है कहानिया बेवफाओं की
er kasz
मुस्कुराने के अब बहाने नहीं ढूँढने पड़ते
तेरा नाम लेता हूँ ये तमन्ना भी पूरी हो जाती हैं
लफ़्जो को पिरोने का हुनर, सिखा तुम्ही से हमने
हर लफ्ज हम अब, सिर्फ तेरे लिए ही लिखते हैं
er kasz॥
क़यामत टूट पड़ती है जरा सी उसके होट हिल जाने पे
न जाने क्या हस्र होगा जब ओ खुलकर मुस्करायेगे
ठोकरें खा कर भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब
वरना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया
er kasz
प्यार मोहब्बत आशिकी..
ये बस अल्फाज थे..
मगर.. जब तुम मिले..
तब इन अल्फाजो को मायने मिले !!
•• Er kasz
हुश्न ए मल्लिका सपनों की रानी बड़ी ही लाजवाब है
एक मेरे ही दिल नहीं वो तो लाखों दिल की ख्वाब है
जिस नजाकत से ये लहरे मेरे पैरों को छूती है
यकीन नही होता इन्होने कभी कश्तियाँ डूबाई होगी
Er kasz
मेरे किरदार का फैसला मेरे लफ़्ज़ों से न करना
क्योंकि मैं लिखता वही हूँ जो तुम लिखवाते हो
Er kasz
बस एक बार आ के अपना चेहरा तो दिखा जा
कि अब तो तेरी तस्वीर भी धुंधली पड गई है हमारे बार-बार चुमने से