इतनी मोहब्बत लिख देंगे मेरे अल्फाज हर एक पन्ने पर
कि तेरा चेहरा हर शक्स को अल्फाजों में नजर आएगा
इतनी मोहब्बत लिख देंगे मेरे अल्फाज हर एक पन्ने पर
कि तेरा चेहरा हर शक्स को अल्फाजों में नजर आएगा
जो मेरे बूरे वक्त मे मेरे साथ हैं में उन्हें वादा करता हूँ
मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिये होगा
er kasz
इतनी मोहब्बत लिख देंगे मेरे अल्फाज के हर एक पन्ने पर
कि तेरा चेहरा हर शक्स को अल्फाजों में नजर आएगा
अगर दे तू अपने हुस्न की तारीफ़ का एक मोका
जो पूरी महफ़िल को तेरा दीवाना न करदूं तो लानत है मेरी शायरी पर
मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज
में अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हैं
तेरी आँखों के सिवा दुनियाँ में रखा क्या है ये उठे सुबह चले
ये झूके शाम ढले मेरा जीना मेरा मरना इन ही पलकों के तले
er kasz
अजीब था उनका अलविदा कहना,सुना कुछ नहीं और कहा भी कुछ नहीं
बर्बाद हुवे उनकी मोहब्बत में की लुटा कुछ नहीं और बचा भी कुछ नही
er kasz
हसरत है सिर्फ़ तुम्हे पाने की और कोई ख्वाईश नही इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नही खुदा से है क्या ज़रूरत थी तुम्हे इतना खूबसरत बनाने की
जीवन में बहुत सी मुश्किलें आयेगीं लेकिन कभी शिकायत मत करना
क्योकिं भगवान ऐसा डायरेक्टर है जो सबसे कठिन रोल बेस्ट एक्टर को ही देते है
Er kasz