​दिमाग शरीर का सबसे मुख्य भाग होता है जो 24 घंटे चालू रहता है ये हमारे जन्म से लेकर उस वक़्त तक काम करता है जब तक हमारी शादी नहीं होती।

प्यासी आँखें तड़पता दिल जाते जाते साथ अपने इश्क़ का मंज़र तो ले जा
मेरे क़तल का शक़ जाएगा तुम पर मेरे पहलु से अपना खंज़र तो ले जा

सफ़र ज़िंदगी का बहुत ही हसीन है सभी को किसी न किसी की तलाश हैं
किसी के पास मंज़िल हैं तो राह नही और जिसके पास राह हें तो मंज़िल नही

यह सच है कि पानी में तैरने वाले ही डूबते हैं किनारे पर खड़े रहने वाले नहीं मगर किनारे पर खड़े रहने वाले कभी तैरना भी नहीं सीख पाते।

रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हों लेकिन कभी भी उन्हें मत तोड़ना; क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है।

ख्वाहिश ऐसी करो कि आसमान तक जा सको; दुआ ऐसी करो कि ख़ुदा को पा सको; यूँ तो जीने के लिए पल बहुत कम हैं; जियो ऐसे कि हर पल में ज़िंदगी पा सको।

ज़िंदगी में मुश्किलें तमाम हैं; फिर भी लबों पे एक मुस्कान है; क्योंकि जब जीना हर हाल में है; तो मुस्कुरा कर जीने में क्या नुक्सान है।

चाहे जो हो जाये शादी कीजिये अगर अच्छी पत्नी मिली तो आपकी ज़िन्दगी खुशहाल रहेगी अगर बुरी पत्नी मिलेगी तो आप दार्शनिक बन जायेंगे।

जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है; हमारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है; अभी तो नापी है सिर्फ मुट्ठी भर ज़मीन; अभी तो सारा आसमान बाकी है।

ज़िन्दगी से जो लम्हा मिले उसे चुरा लो; ज़िन्दगी प्यार से अपनी सजा लो; जिंदगी यूँ ही गुजर जाएगी; बस कभी खुद हँसो कभी रोते हुए को हँसा लो।

जमीं से जुड़कर आसमां की बात करो; ख्वाब नहीं हक़ीक़त से मुलाक़ात करो; तूफ़ान से डरते हैं बुझदिल यारो; शेर-दिल बन कर मुसीबत से दो-दो हाथ करो।

गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

गम ने हसने न दिया ज़माने ने रोने न दिया
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया
थक के जब सितारों से पनाह ली
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

मांगो तो अपने रब से मांगो; जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत; लेकिन दुनिया से हरगिज़ मत माँगना; क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी।

बेहतर से बेहतर की तलाश करो; मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो; टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से; टूट जाये पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो।