चिरागों को आंखों में महफूज रखना; बड़ी दूर तक रात ही रात होगी; मुसाफिर हो तुम भी मुसाफिर हैं हम भी; किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी।

हो सजा ए मौत तो क्या लम्हा होगा
के हम क़ाज़ी से आखरी ख्वाईश में तेरी मुलाक़ात मांगेंगे

इतनी अहमियत तो दोस्तो में बना ही ली है
कि मेला लग जायेगा उस दिन शमशान मे
जिस दिन मैं चला जाँऊगा आसमान मे

जो सुरूर है तेरी आँखों में वो बात कहां मैखाने में
बस तू मिल जाए तो फिर क्या रखा है ज़माने में

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो: जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो: हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन; मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

तेवर तो हम वक्त आने पे दिखायेंगे
शहेर तुम खरीदलो उस पर हुकुमत हम चलायेंगे

मेरा दिल मुझसे कहता है कि वो बापस आयेगी
मैँ दिल से कहता हूँ कि उसने तुझे भी झूठ बोलना सिखा दिया

मेरे वजूद में काश तू उतर जाए;​​​मैं देखूं आइना और तू नजर आए;​​​​तु हो सामने और वक़्त ठहर जाए;​​​ये जिंदगी तुझे यूँही देखते हुए गुजर जाए।

ग़ालिब ने यह कह कर तोड़ दी माला; गिन कर क्यों नाम लूँ उसका जो बेहिसाब देता है।

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना

हम चाहे न चाहे निगाहे मिल ही जाती हैं
निगाहे तो जरिया है दो दिलो के मिलने का
जब मिलने हो दो दिल , निगाहे मिल ही जाती है

शिकायत तो नहीं कोई मगर अफ़सोस इतना है
मुहब्बत सामने थी और हम दुनिया में उलझे थे

ख्वाहिशों का काफिला भी अजीब होता है;अक्सर वही से गुजरता है जहाँ पर रास्ते नहीं होते!

स्वभाव रखना है तो
उस दीपक की तरह रखो
जो
बादशाह के महल में भी उतनी रोशनी देता है
जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में"..
G.R..s

खुशी जिसने खोजी वो धन ले के लौटा; हंसी जिसने खोजी चमन ले के लौटा; मगर प्यार को खोजने चला जो वो; न तन ले के लौटा न मन ले के लौटा।