लोग कहते हैं वक़्त चलता है; और इंसान भी बदलता है; काश रुक जाए वक़्त आज की रात; और बदले न कोई आज के बाद!

पानी फेर दो इन पन्नों पर ताकि धुल जाए स्याही सारी; ज़िन्दगी फिर से लिखने का मन होता है कभी-कभी।

कभी ऐ हक़ीक़त-ए-मुंतज़र नज़र आ लिबास-ए-मजाज़ में; कि हज़ारों सज्दे तड़प रहे हैं मिरी जबीन-ए-नियाज़ में।

आँखों में ना हमको ढूंढो सनम; दिल में हम बस जाएंगे; तमन्ना है अगर मिलने की तो; बंद आँखों में भी हम नज़र आएंगे!

सितारों के आगे जहां और भी है; चमन और भी हैं आशियाँ और भी है; कि शाहीन है ​तु परवाज़ काम है तेरा; तेरे सामने आसमां और भी है।

सुना है वो जाते हुए कह गये के; अब तो हम सिर्फ आपके ख़्वाबों में ही आएँगे; कोई कह दे कि वो वादा कर ले; हम जिदंगी भर के लिए सो जाएंगे।

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है; दिल ना चाह कर भी खामोश रह जाता है; कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है; कोई कुछ ना कहकर भी सब बोल जाता है!

टूट गया दिल पर अरमां वही है; दूर रहते हैं फिर भी प्यार वही है; जानते हैं कि मिल नहीं पायेंगे; फिर भी इन आँखों में इंतज़ार वही है।

कलियों के खिलने के साथ; एक प्यारे एहसास के साथ; एक नये विश्वास के साथ; शुरूआत हो आपके हर दिन की; एक मुस्कान के साथ। गुड मोर्निंग।

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते; ग़म जुदाई का भी सह नहीं सकते; ऐ ख़ुदा कुछ ऐसी तक़दीर बना; वो खुद आकर हमसे कहें हम आपके बिना रह नहीं सकते।

हर ख़ुशी से खूबसूरत तेरी शाम करूँ; अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करूँ; मिल जाए अगर दोबारा ये ज़िंदगी; हर बार मैं ये ज़िंदगी तेरे नाम करूँ!

मैं कुछ लम्हा और तेरे साथ चाहता था; आँखों में जो जम गयी वो बरसात चाहता था; सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर; मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता था।

तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाये; तुम्हारी मुस्कुराहट दिल की राहत बन जाये; खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको; कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये।

तेरे सीने से लगकर तेरी आरज़ू बन जाऊं; तेरी साँसों से मिलकर तेरी खुशबु बन जाऊं; फांसले ना रहें हम दोनों के दरमियान कोई; मैं मैं ना रहूँ बस तू ही तू बन जाऊं।

तु ही मिल जाये मुझे बस इतना ही काफी है; मेरी हर सांस ने बस ये ही दुआ मांगी है; जाने क्यों दिल खींचा चला जाता है तेरी तरफ; क्या तुम ने भी मुझे पाने की दुआ मांगी है।