संता और पप्पू एक होटल में गये। संता: वेटर 1 बियर और 1 आइसक्रीम लाओ। पप्पू: आइसक्रीम क्यों पापा आप भी बियर पीजिये ना।

बंटी : यार तू इतना बड़ा हो गया है फिर तुझे अब तक दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं आई? पप्पू: यार मैं बिल्कुल अपनी मां पर गया हूं।

पप्पू: माँ मेरी क्या कीमत है? जीतो: बेटा तू तो लाखों का है। पप्पू: तो लाखों में से 10 रुपये देना मुझे आइसक्रीम खानी है।

अध्यापक: मेरे पापा काम पर गए हैं इसका फ्यूचर टेंस बताओ? पप्पू: वो कल भी जाएंगे। किसी में हिम्मत हो तो रोक कर दिखाएं।

पप्पू दोस्तों के साथ शादी में खाना खाने गया! अंदर जाकर सलाद देखकर बाहर आ गया और बोला: अरे अभी तो सब्जी ही नहीं बनी है!

पप्पू: पापा मैं इतना बड़ा कब होऊंगा कि मैं मम्मी से बिना पूछे बाहर जा सकू? संता: बेटा अभी इतना बड़ा तो मैं भी नहीं हुआ!

पप्पू: पापा मैं इतना बड़ा कब होऊंगा कि मैं मम्मी से बिना पूछे बाहर जा सकू? संता: बेटा अभी इतना बड़ा तो मैं भी नहीं हुआ!

पप्पू अपनी मम्मी से मार खा कर घर के बाहर बैठा हुआ था! संता: बेटा क्या हुआ? पप्पू: आपकी पत्नी के साथ अब मेरी नहीं निभेगी!

अध्यापक ने पप्पू से पूछा बेटा तुम्हारी उम्र क्या है? पप्पू: जी घर में 14; स्कूल में 13; ट्रेन में 9; और फेसबुक पर 19 साल का हूँ।

पप्पू: यह देखो मेरा नया iPhone 6 गर्लफ्रेंड: ओ जानू मुझे भी दिला दो। पप्पू: तुम iPhone 6 रख कर क्या करोगी? करनी तो तुमने Miss Call ही होती है।

बंटी: आदमी बिना कोशिश कुछ नहीं बन सकता। पप्पू: क्यों नहीं बन सकता? अभी कल की बात है कि मैं बिना कोशिश के बड़ा भाई बन गया।

पप्पू को हाथ के नाख़ून खाने की आदत थी! उसके माता-पिता ने उसको रामदेव के पास भेजा! और अब पप्पू . . . पैरों के नाख़ून भी खाता है!

पप्पू: पापा रात को मैंने एक सपना देखा आपने मुझे 10 रुपये दिए हैं। संता: चल आठ आना जेब खर्च काटकर साढ़े नौ रुपये वापिस कर।

पप्पू की रोटी पर से चूहा गुज़र गया! पप्पू: अब मैं यह रोटी नहीं खाऊंगा! संता: खा ले बेटा चूहे ने कौन सी चप्पले पहनी हुई थी!

पप्पू की रोटी पर से चूहा गुज़र गया! पप्पू: अब मैं यह रोटी नहीं खाऊंगा! संता: खा ले बेटा चूहे ने कौन सी चप्पले पहनी हुई थी!