एक तरफ तो इतने IIT खोल दिए और दूसरी तरफ सिगरेट महंगे कर दिए। घोर कलयुग आ गया है... . . . . . . अब क्या इंजीनियर बादाम खा कर पढाई करेंगे?

लोग कहते हैं कि सहेली और हवेली आसानी से नहीं बनती। हम कहते हैं कि बंदे में दम होना चाहिए सहेली फोन पर और हवेली लोन पर बन ही जाती है।

लड़की साथ हो तो होटल का बिल; लड़की दूर हो तो मोबाइल का बिल; लड़की दूर ही हो जाए तो दारु का बिल; इसीलिए कहते हैं: ना लगाओ दिल और ना आएगा बिल।

ओसामा नर्क में यमराज से बोला एक कॉल कर लूं पकिस्तान? यमराज: कर लो। ओसामा: कितने पैसे हुए? यमराज: कुछ नहीं। ओसामा: क्यों? यमराज: नर्क से नर्क फ्री है।

एक आदमी दुकान पर गया। दुकानदार: बोलो साहब क्या चाहिए? आदमी: होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक मिलेगा क्या? दुकानदार: यहीं खाओगे या पैक करवा दूँ।

गन्दी बस्ती जिससे बहुत बदबू आ रही थी वहाँ से नेता जी वोट मांगने के लिये गुज़र रहे थे! नेता: यहाँ क्या कभी सफाई कर्मचारी नहीं आते? संता: आते हैं ...पर पांच साल बाद!

एक्सीडेंट हुआ था बहुत भीड़ जमा हो गई थी संता को देखने का मोका नहीं मिल रहा था! चलाक संता: हाय मेरा बापू क्या हो गया जोर-जोर से चिलाने लगा! भीड़ एक दम से हट गई और संता को आगे जाने दिया! आगे जा के संता ने देखा तो एक गदा मरा हुआ था!

लखनवी बच्चों की लड़ाई हो रही थी। पहला: देखिए अगर आप हमारी बात से इत्तेफ़ाक़ नहीं करेंगे तो हम आपकी वालिदा मोहतरमा की शान में गुस्ताख़ना कलिमात पेश कर देंगे। दूसरा: हज़ूर अगर आपने इस क़दर जलालत की जुर्रत की तो फ़िर हम भी आपके रुखसार मुबारक पे ऐसा तमाचा रसीद करेंगे कि गाल-ए-मुबारक गुलाब की मानिंद चमक उठेगा। यह है तहज़ीब-ए-लखनऊ ।

एक बकरी ने बकरे से कहा आई लव यू। बकरा: अब क्या फायदा अब तो ईद आने वाली है।

नौकर : जल्दी उठिये मालिक ! मालिक : क्या बात है ? नौकर : आपको नींद की दवा पिलानी थी !

कसम से एक साथ सारे कांड याद आ जाते हैं जब... . . . . . . . . . . घर वाले कहते हैं बैठो तुमसे कुछ बात करनी है।

लड़कियां बाल बनाने में तो एक घंटा लेती हैं लेकिन मुँह बनाने के लिए एक सेकंड भी नहीं लगाती।

रामदेव: हमेशा अपने पड़ोसी से प्यार करो! महिला: मैं तो करती हूँ गुरुदेव पर उसकी पत्नी ऐतराज़ करती है!

लड़का : मैडम आपकी सैंडल बहुत खूबसूरत है! लड़की : उतारूँ क्या? लड़का : आपकी साड़ी उससे से भी खूबसूरत है!

ट्यूशन टीचर: गधे तू होमवर्क क्यों नहीं करता! पप्पू: तमीज से बात करो अपने क्लाइंट से ऐसे बात करते हैं क्या?