मैंने अन्ना हजारे से पूछा: कफ़न में जेब क्यों नहीं होती? अन्ना ने जवाब दिया: बेटा क्योंकि मौत रिश्वत से टाली नहीं जा सकती!

संता ने बस में एक लड़की को छेड़ दिया! लड़की: तुम्हारे घर में माँ बहन नहीं हैं क्या? संता: पता नहीं! मैं तो सुबह से घर से बाहर हूँ!

बसंती: भाग धन्नो भाग आज तेरी बसंती की इज्ज़त का सवाल है! धन्नो: तुझे अपनी पड़ी है! मेरी सोच जिसके पीछे गब्बर के 10 घोड़े पड़े हैं!

लड़की अगर अपनी मर्जी से पटे तो प्यार; दोस्त पटा दे तो उपहार; अगर घरवाले ले आएं तो संस्कार; और अगर खुद पटा कर घर ले आओ तो हाहाकार।

बच्चा: मुझे आपसे प्यार है! मैं आपसे शादी करना चाहता हूँ! टीचर: मुझे बच्चे पसंद नहीं! बच्चा: ठीक है मैं कोशिश करूंगा कि बच्चे न हो!

जिसे दिल दिया वो दिल्ली चली गई जिसे प्यार किया वो पुणे चली गई; मजबूर होकर सोचा खुदखुशी कर ले; बिजली को हाथ लगाया तो बिजली चली गई!

अपने दर्द को छुपाना सीख लिया; हर बात पर मुस्कुराना सीख लिया; . . . . . . . हर बार यही दो पंक्तियां बोल कर; सुंदर लड़कियों को पटाना सीख लिया।

पुलिस: तुम्हे कल सुबह 5 बजे फांसी दी जायेगी! यह सुनकर संता हंसने लगा! पुलिस: क्यों हंस रहे हो? संता: मैं तो सुबह 8 बजे तक सोया रहता हूँ!

पेट्रोल पम्प पर नोटिस लगा था! कृपया यहाँ धुम्रपान न करें आपकी ज़िन्दगी की कोई कीमत हो न हो पेट्रोल की कीमत 65 रूपये प्रति लीटर है!

एक लड़का आश्रम में जा कर बाबा से बोला: बाबाजी मेरा पूजा में मन नहीं लगता मैं क्या करू? बाबा: पूजा को मेरे पास भेज दो शायद मेरा मन लग जाये!

ख़ुशी और दुःख दोनों के दाम बराबर हैं। एक बीयर बोत्तल का दाम: 70 रुपये और एक लीटर पेट्रोल का दाम: 70 रुपये। झूम लो या घूम लो यह फैसला आपका है।

प्रेमी प्रेमिका से: कल तेरी याद में मैं इतना डूब गया कि कल तेरी याद में मैं इतना डूब गया कि .. ... ... .. बैठा था सुसु करने और पैंट खोलना ही भूल गया!

एक बच्चा पैदा होते ही नर्स से: इतना अँधेरा क्यों कर रखा है? नर्स: लाईट नहीं है! बच्चा: नहीं यह नहीं हो सकता! मैं फिर से पंजाब में पैदा हो गया!

राधा: कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभु जी चले आना। भगवान कृष्ण: पर क्यों? राधा: रोज-रोज एक ही भेष में आओगे तो पापा पहचान लेंगे ना।

आज आपको एक सीक्रेट बात बतानी है! यह कि लोग मेरे एस एम् एस को भगवान् मानते है! कैसे? क्योंकि जब भी मेरा एस एम् एस आता है लोग कहते है हे भगवान्!