माना कि जीत की आदत है मग़र
रिश्तों में हार जाना बेहतर होता है

हम बने थे तबाह होने के लिए
तेरा छोड़ जाना तो महज़ इक बहाना था

हाथ मे बस एक बासुँरी कि कमी है वरना
गोपिया हमने भी कई फसाई है

बिना तड़के की दाल और
बिना attitude वाला माल हमे बिलकुल पसंद नहीं है

ऐसे मत देख पगली ÐiL हार जाएगी
बस अब और मत देख वरना Mummy से मार खाएगी

अजीब सी रंगत है तेरी
कि तू रुह मे बसती तो है मगर दिखती कभी नही

वजह होती तो मिटा देते
बेवजह था इश्क़, ना रह पाया, ना समझा पाया

आज दिल में बेचैनी कुछ जादा हो रही है
तुम जहाँ भी हो ठीक तो हो न

Attitude तो बचपन से है
जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने किसीसे बात नही की

"कोई तो है जो हमे "Dua" मे माँग रही है.
वरना ऐसे ही थोडी हम "Single" है...!!"

काश ये मोहब्बत ख्वाब सी होती,
.
बस आँख खुलती और किस्सा खत्म ।

मुझे कहनी है तुमसे इक बात
दास्तान लबो से सुनोगे या निगाहो से

..........कुछ लोग बहुत ही अच्छे होते हैं......
........जैसे आप
मुझे ही देख लें......

संस्कार की बात मत कर पगली तू
हम तो Temple Run भी चप्पल उतार के खेलते हे

आज महोबब्त ने मुझे रुला दिया
जीस पर मरते रहे उसीने भुला दिया