शराफत से रह रहे है रहने दो जब मन हुआ इस कातिल दुनिया पे राज करने का
तो ना गोली चलेगी ना तलवार हमारी मोजडी के निशान देखकर लोग बोलेंगे ये बापु का साम्राज्य है

जनहित में जारी: सभी शादीशुदा जो कल तक अपने आप को परमेश्वर समझ रह थे वापस जमीन पर आ जायें क्योंकि करवा चौथ अब निकल गया है। अन्यथा कल की प्राण प्यारी आज प्राण प्यासी बन सकती है।

जीतो सुबह सुबह करवा-चौथ वाले दिन फेनिया खाने के लिए रसोई में गयी और बर्तनों की आवाज़ के कारण संता की नींद खुल गयी! संता: इतनी सुबह क्या शोर कर रही हो? जीतो: तुम्हारा ही स्यापा कर रही हूँ! शुभ करवा चौथ!

सभी पतियों के लिए हिदायत; करवा चौथ के दिन ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे आपकी पत्नी को बुरा लगे; क्योंकि; यह बात हमेशा याद रखें कि भूखी शेरनी हमेशा ही तृप्त शेरनी से ज़्यादा खतरनाक होती है! पीड़ित पति संघ द्वारा पति-हित में जारी।

लक्ष्मी जी का वाहन (उल्लू) उनसे रूठ गया और बोला आपकी सब पूजा करते हैं मुझे कोई नहीं पूजता। लक्ष्मी जी बोलीं अब से हर साल मेरी पूजा से 11 दिन पहले तुम्हारी पूजा होगी। उस दिन से उल्लुओं को पूजने का रिवाज़ शुरू हुआ। तब से दिवाली के ठीक 11 दिन पहले करवा चौथ मनाया जाता है।

करवा चौथ का त्योहार लाए ख़ुशियाँ हजार; हर सुहागिन के दिल का है ये अरमान; प्यारे पिया में बसी है उनकी जान; पिया के लिए ही व्रत है वह करती; उसके नाम से ही है अपनी माँग वो भरती; पिया की दीर्घायु के लिए करती है दुआयें; भूखी-प्यासी रहती हैं पिया का प्यार वो चाहें। करवा चौथ की शुभ कामनायें!