बनती है तो पूरी चिक; होती नहीं तू किसी से टिक; मैं तुझको ज़रूर पटा लेता; पर मुझको नहीं पसंद तेरी शकल; क्योंकि तेरी नाक है जैसे स्कूटर की किक। अप्रैल फूल की बहुत-बुहत मुबारकें।

खुश तो बहुत होगे तुम बात ही कुछ ऐसी है। 1 अप्रेल जो आ रही है दिल में गुदगुदी सी हो रही होगी। और क्यों ना हो साल में एक ही तो दिन आता है; जो होता है सिर्फ तुम्हारे नाम। अप्रेल फूल की बधाई!

जैसे 2 अक्टूबर को गांधी जी के लिए; 14 नवंबर को नेहरू जी के लिए; 15 अगस्त को देश की आज़ादी के लिए; याद रखा जाता है उसी तरह 1 अप्रैल को आप जैसे लोगों के लिए याद रखा जाता है। हैप्पी अप्रैल फूल दिवस!

जरूरी सूचना: सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि अब आप बुरा मान सकते हैं; क्योंकि अब होली का त्यौहार ख़त्म हो चुका है। लेकिन आप तैयार रहें क्योंकि अब हम आपका अप्रेल फूल बनाएंगे। धन्यवाद!

पांच पंछी एक पेड़ की डाली पर बैठे थे। शिकारी ने एक को मार गिराया और तीन उड़ गए। लेकिन एक बैठा रहा। बताओ क्यों? बस ऐसे ही। वो आपकी तरह था। फूल को थोड़े मालुम होता है के वो फूल है। इसी लिए तो अप्रैल फूल का दिन बना है। शुभ दिवस अप्रैल फूल।

आज सुबह से बहुत अजीब सा लग रहा था। फिर जा कर याद आया कि मैंने तो तुम्हे मुबारकबाद ही नहीं दी। लो अब सही... लेकिन इस बात को सारा साल याद रखना और दोबारा कोई ऐसी हरकत मत करना कि मुझे मजबूरन अगले साल फिर से तुम्हे कहना पढ़े . .. ... शुभ अप्रैल फूल।