समय बहाकर ले जाता है नाम और निशान
कोई वहम में रह जाता है और कोई अहम में

माँग ले मन्नत कि फिर यही जहाँ मिले; मिले वही गोद फिर वही माँ मिले। मदर डे की शुभकामनाएं!

कमाकर उतनी दौलत भी में अपनी माँ को दे नही पाया
जितने सिक्कों से वह मेरी नजर उतारा करती थी

पूछता है जब भी कोई दुनियां में मोहब्बत है कहाँ; मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ। मदर डे मुबारक!

यहाँ हजारों शायर है जो तख़्त बदलने निकले है
कुछ मेरे जैसे पागल है जो वक़्त बदलने निकले है

माँ है मोहब्बत का नाम माँ को हज़ारों सलाम; कर दे फ़िदा ज़िंदगी आए जो बच्चों के काम। मदर डे मुबारक हो!

राम लिखा रेहमान लिखा; गीता और कुरान लिखा; जब बात हुई पूरी दुनियां को एक लफ्ज़ में लिखने की; तब मैंने माँ का नाम लिखा। मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

माँ अपने बच्चों पर सब निछावर करती है; बिना लालच उन्हें प्यार करती है; भगवान का दूसरा रूप है हमारी माँ; जो हर दुख में हमारा साथ देती है। मदर डे मुबारक!

माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए; जिसको निगाहों में बिठाया जाए; रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा; वो अगर उदास हो तो तुमसे भी मुस्कुराया ना जाए। मदर डे की शुभकामनाएं!

वो हाथ सिर पर रख दे तो आशीर्वाद बन जाता है; उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है; माँ का दिल ना दुखाना कभी; उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है। मदर डे की शुभकामनाएं!

वो इस तरह मेरे गुनाहों को माफ़ कर देती है; माँ बहुत गुस्से में हो तो रो देती है; लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती; बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती। मदर डे मुबारक!

लौट आती है बेअसर मेरी माँगी हुई हर दुआ...
जाने कौन से आसमान पर मेरा खुदा रहता है।

ज़िंदा हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में लहरो से लड़ने की
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशो का काम है

जिसको गलत तस्वीर दिखाई उसको ही बस खुश रख पाया
जिसके सामने आईना रक्खा हर शख्स वो मुझसे रूठ गया

आज सुबह से देख राहु सब mothers डे बोल के मेसज कर रहे है
क्या एक ही दिन माँ यद् आती हे बेकार हे ऐसी ज़िन्दगी