डॉक्टर मरीज़ की नब्ज़ देखते हुए: तुम तो बिलकुल ठीक लग रहे हो और तुम्हारी नब्ज़ भी घडी की तरह चल रही है। मरीज़: वो इसलिए क्योंकि आपने मेरी घडी पर ही हाथ रखा हुआ है।

महिला: डॉक्टर साहब मेरे पति ने रात में नींद में बाते करनी शुरू कर दी हैं क्या करूँ? डॉक्टर: उन्हें दिन में बात करने का मौका दीजिए।

मरीज़: अब मुझे पता चला कि मामूली सी खाँसी भी कितनी खतरनाक हो सकती है। डॉक्टर: और यह कैसे पता चला तुम्हें? मरीज़: आपका इतना बड़ा बिल देखकर।

मरीज़ डॉक्टर से: मुझे बात-बात पर गाली देने और फ़ौरन ही बात भूल जाने की बिमारी है। डॉक्टर: आप को यह बीमारी कब से है? मरीज़: कौन सी बिमारी कमीने!

डाक्टर: जब आपको पता था कि छिपकली आपके मुंह में जा रही है तो आप चुप क्यों थे? मरीज: पहले काकरोच गया था तो मुझे लगा कि छिपकली उसको पकड़ लेगी।

एक डॉक्टर की नर्स से शादी हो गई। दोस्त ने डॉक्टर से पूछा: सुनो यार कैसी लाइफ चल रही है? डॉक्टर: यार क्या कहूं जब तक सिस्टर न कहूं सुनती ही नहीं है।

महिला डॉक्टर: तुम रोज़ सुबह क्लीनिक के बाहर खड़े होकर औरतों को क्यों घूरते हो? आदमी: जी आप ने ही लिखा है औरतों को देखने का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक।

डॉक्टर मरीज़ से: माफ़ करना ऑपरेशन करते वक़्त रबर के हैंड ग्लव्स(Hand Gloves) आपके पेट में रह गए हैं अब ऑपरेशन दोबारा करना पड़ेगा। मरीज़: अबे पागल है क्या? ये लो 20 रूपए नए ले आना।

डॉक्टर: क्या बात है? मरीज़: मुझे कुत्ते ने काट लिया है। डॉक्टर: तुम्हें मालूम नहीं कि शाम को सात बजे के बाद मैं किसी को नहीं देखता। मरीज़: मालूम है लेकिन कुत्ते को यह बात नहीं मालूम थी।

मरीज़: डाक्टर साहब सुबह उठ कर साँस लेने में तकलीफ होती है। डाक्टर: कितने बजे उठते हो? मरीज़: ठीक आठ बजे। डाक्टर: जल्दी उठा करो... रामदेव के लोग सुबह छ: बजे उठकर सारी ऑक्सीज़न खींच लेते हैं।

मरीज: डॉक्टर साहब आपने मुझे दवाईयों के दो पर्चे लिखकर क्यों दिए हैं? डॉक्टर: आपको दोनों ही पर्चों की दवाईयां खरीदनी हैं। एक पर्चे की दवाई से आप बेहतर महसूस करेंगे और दूसरे पर्चे से दवा की कंपनी।

मरीज़: डॉक्टर साहब क्या कोई ऐसा नुस्खा है जिस आदमी लम्बे समय तक ज़िंदा रह सके? डॉक्टर: शादी कर लो। मरीज़: क्या उससे मैं लम्बे समय तक ज़िंदा रह सकूंगा? डॉक्टर: नहीं पर उससे तुम्हारी लम्बे समय तक जीने की इच्छा ख़त्म जायेगी।

मरीज़ ने एक डाक्टर से पूछा: आप ने दो-दो थर्मामीटर क्यो रखें हैं? डाक्टर ने जवाब दिया: एक मुँह मे लगाने के लिए और दूसरा जेब मैं। मरीज़: मै आप का मतलब नही समझा। डाक्टर: मतलब यह कि एक थर्मामीटर मुँह मे लगाने से मुझे पता चलता है कि आप का शरीर कितना गर्म है और दूसरा जेब मे लगाने से पता चलेगा है कि आप का जेब कितना गर्म है।

मरीज़: डॉक्टर साहब मेरी दो जगह से टांग टूट गयी है। मैं क्या करूँ? डॉक्टर: दोबारा उन जगहों पर कभी मत जाना।

बच्चा: दूध पीने से रंग गोरा होता है? डॉक्टर: हां होता है। बच्चा: झूठ फिर भैंस का बच्चा काला क्यों होता है?