अगर किसी ‪#‎दिन‬ ‪#‎रोना‬ ‪#‎आये‬ ,
तो ‪#‎कॉल‬ ‪#‎करना‬ ,
‪#‎हसाने‬ की ‪#‎गारंटी‬ नही ‪#‎देता‬ हूँ ,
पर ‪#‎तेरे‬ ‪#‎साथ‬ ‪#‎रोऊंगा‬ जरुर !!!🙏🙏

किसी दोस्त के घर जा कर बहार से उसे आवाज दो तो
घर वाले बहार आ कर ऐसे देखते हैं जैसे हम तालिबान से आये
हो और कही बम्ब धमाका करने जा रहे हो

सुहाना मौसम ओर हवा मे नमी होगी
आशुंओ की बहती नदी होगी
मिलना तो हम तब भी चाहेगे आपसे
जब आपके पास वक्त और हमारे पास सासों कि कमी होगी

बेताब से रहते हे तेरी याद मे अक्सर रात भर नही सोते तेरी याद मे अक्सर,
जिस्म मे दर्द का बहाना सा बना के हम टूट के रोते हे तेरी याद मे अक्सर

मैंने रब से कहा वो छोड़ के चली गई;
पता नहीं उसकी क्या मजबूरी थी;
रब ने कहा इसमें उसका कोई कसूर नहीं;
यह कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।

जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की गर
इंसान को इंसान में इंसान नजर आए

जो जितना दूर होता है नज़रो से उतना ही वो दिल के पास होता है
मुस्किल से भी जिसकी एक ज़लक देखने को ना मिले वही ज़िंदगी मे सबसे ख़ास होता है

आपका रिश्ता मेरे सुरों का साज़ है
आप जैसे अपनों पर हमें नाज़ है
चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में
ये रिश्ता कल भी वैसा ही रहेगा जैसा आज है

ये बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये
रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की ऐसे वतन को सदा दिल में बसाये रखना रखना।

तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे;
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे;
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो;
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे।

जिंदगी जीता हुँ खुली किताब की तरह ना कोई फरेब ना कोई लालच
मगर मे हर बाजी खेलता हूँ बीना देखे क्योंकि ना मुझे हारने का गम ना जीतने का जश्न

आज उसे एहसास मेरी मोहब्बत का हुआ
शहर में जब चर्चा मेरी शोहरत का हुआ
नाम नहीं लेती मुझे अब जान कहती है
देखो कितना असर उस पर दौलत का हुआ

ना जीने की खुशी ना मरने का गम
बस तुमसे मिलने की दुआ करते है हम
जीतें है इस आस पर एक दिन तुम आओगे
मरते इसलिए नहीं क्युँकी अकेले रह जाओगे

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे;
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे!

हमें जंजीरों में कैद करने का सपना मत देख
क्योंकि हम वो आदमखोर शेर हैं
जिसका भी शिकार करते हैं उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड देती हैं