हथियार चाहे तलवार हो या तमंचा बाजार में मिलते है
मगर उसे चलाने का जिगर दुनिया के किसी भी बाजार में नहीं मिलता

दूसरों में बुराई ढूंढने वाले इन्सान की हस्ती उस मक्खी की तरह होती है
जो साफ-सुथरे पूरे शरीर को छोड़कर केवल गन्दे जख्म पर बैठना पसन्द करती है

नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर
कसूर तो उस चेहरे का है जो सोने नही देता

सूखे पत्तों की तरह बिखरे थे हम।
किसी ने समेटा भी तो सिर्फ जलाने के लिए।

आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये
कई बार पुकारा इस दिल में तुम्हें
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोय

सर एक कप दूध मिलेगा क्या
6 माह के बच्चे की माँ ने 3 स्टार होटल मैनेजर से पूछा
मैनेजर हाँ 100 रू.मेँ मिलेगा
ठीक है दे दो महिला ने कहा
जो पिकनिक के दौरान इस होटल मेँ ठहरी
सुबह जब गाड़ी मे जा रहे थे तो बच्चे को फिर भूख लगी
गाडी को टूटी झोपड़ी वाली पुरानी सी चाय की दुकान पर रोका
बच्चे को दूध पिला कर शांत किया
दूध के पैसे पूछने पर बूढा दुकान मालिक बोला
बेटी हम बच्चे के दूध के पैसे नहीं लेते
यदि रास्ते के लिए चाहिए तो लेती जाओ
बच्चे की माँ के दिमाग मे एक सवाल बार बार घूम रहा था
कि अमीर कौन ?
3 स्टार होटल वाला
या
टूटी झोपड़ी वाला ?

ना कोई हमदर्द था ना ही कोई दर्द था
फिर एक हमदर्द मिला उसी से सारा दर्द मिला

तु ये मत सोच तू ‪‎छोङ‬ देगी तो मैं ‪‎टूट‬ जाऊंगा ‪
‎कमीना‬ हु तेरे से अच्छी ‪पटाऊंगा‬
G.R..s

जीवन में बहुत मुश्किलें आएगी कभी शिकायत नहीं करना
क्योंकि भगवान एक ऐसा डायरेक्टर है जो सबसे कठिन रोल हमेशा बेस्ट एक्टर को ही देता है

अजीब मुकाम पर ठहरा है काफिला जिंदगी का
सुकून ढूँढ़ने चले थे और नींद ही गँवा बैठे

इतना ही ग़ुरुर था तो मुकाबला इश्क का करती
ऐ बेवफा
हुस्न पर क्या इतराना जिसकी औकात ही बिस्तर तक हो

मत पूछ कितनी मोहब्बत है मुझे उस से
बारिश की बूँद भी अगर उसे छु ले तो दिल मैं आग लग जाती है

Arre beshak dil todne ki aadat hai tujhko
Magar ye dil toot Jane ki cheez nahi hai
Tujhko apna bana na lu agar
Tu Bhi kehna ye shaks koi cheez nahi hai

समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है
और समय खराब हो तो मजाक भी गलती बन जाती है

मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे
मंजुर है ,,लेकिन धोखा देने वालों को मै
दुबारा मौका नही देता .