बडे अजीब है इस दुनिया में लोग...
ये ऊपरवाले को तो एक मानते हैं,
लेकिन ऊपरवाले कि एक नही मानते !!!

मुझे किसी के बदल जाने का गम नही
बस कोई था जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था

Photo खींचने का शौख नही है मुजे पर क्या करु
मेरी परी को मेरा Photo देखें बीना नींद नहीं आती

मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा
मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर मेडिकल खोल लू मस्त चलेगा

तप रहीं हैं इमारतें, अब कच्चे गाँव कहाँ
चिलचिलाती धूप में अब पेडों की छाँव कहाँ

किसी को पाने के लिए अपनों को छोड़ना खुदगर्जी होती है
मोहब्बत नहीं

ऐ खुदा बस इतना सा करम करदे
जितनी जिन्दगी उसके बगैर लिखी है वो बस कम कर दें

इन्सान की चाहत है कि उड़ने को पर मिले
और परिंदे सोचते हैं कि रहने को घर मिले

मेरी आँखों में छुपी उदासी को महसूस तो कर
हम वह हैं जो सब को हंसा कर रात भर रोते हैं

आज जिस्म मे जान है तो देखते नही हैं लोग...
.
.
जब "रूह" निकल जाएगी तो कफन हटा-हटा कर देखेंगे लोग.......

अच्छा हुआ तूने ठुकरा दिया मुझे
प्यार चाहिए था तेरा एहसान नही

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते

संगे मरमर की तू बात न कर मुझसे
मैं अगर चाहूँ तो एहसास ऐ मोहब्बत लिख दु
ताज महल भी झूक जाएगा चूमने के लिए
में जो एक पथर पे Tera Naam लिखदु

बस यही दो मसले ज़िन्दगी भर ना हल हुए
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए
वक़्त ने कहा काश थोड़ा और सब्र होता
सब्र ने कहा काश थोड़ा और वक़्त होता

अधुरे रिश्ते हमेशा तकलीफ़ देते है
ना खुद मरते है ना हमे मरने देते है