अर्ज़ किया है; जो कहती थी तुझे दिल में लॉक कर दिया; जो कहती थी तुझे दिल में लॉक कर दिया; आज उसी ने फेसबुक पे ब्लॉक कर दिया।

प्रिय फेसबुक जब भी मैं किसी लड़की को फ्रेंडलिस्ट (Friend List) में जोड़ने की कोशिश करता हूँ तो तुम हमेशा पूछते हो कि क्या आप इसे जानते हैं ? मैं तुमसे यह पूछता हूं कि क्या यह तेरी बहन लगती है कमीने?

एक लड़की ने एक लड़के को फेसबुक में अन्फ्रेंड कर दिया। लड़के ने मैसेज भेजा: तुमने मुझे अन्फ्रेंड क्यों किया? लड़की: क्योंकि तुम गंदे लड़के हो। लड़का: मैं गंदा वो कैसे? लड़की: एक महीने से तुम्हें फेसबुक में देख रही हूँ तुम्हारी प्रो फाइल पिक्चर से पता चलता है कि तुमने कपड़े चेंज नहीं किए रोज उन्ही कपड़ों में दिखाई देते हो!

पोस्ट पे कमेंट (Comment) होने चाहिए; लाइक (Like) तो मुझे हर कोई करता है।

फेसबुक पर स्टेटस तो असली होना चाहिए; . . . . वर्ना नक़ल किया हुआ तो यह भी है।

इतनी हिदायतें तो घर पर पत्नी से नहीं मिलती जितनी कि . .. .... .... ..... Inbox में फ़ेसबुक मित्रों से मिलती हैं।

बंता: मेरे पास फेसबुक है ऑरकुट है ट्विट्टर है! तुम्हारे पास क्या है? संता: मेरे पास काम धंदा है!

सोचता हूँ आपकी रूह में उतर के देखूं: . . . . . . कौन सा पुर्जा है जो आपको मेरे पोस्ट लाइक नहीं करने देता?

एक अच्छी बात हो गई ज़िंदगी में; . . . .. . ... . कि पढाई पूरी हो गई... फेसबुक whatsapp के पहले वर्ना तो भगवान ही मालिक था।

वो इश्क करती है पर जाहिर नहीं करती; इस कदर खफ़ा है वो चाहने वाली; पोस्ट तो करती है पर टैग नहीं करती।

तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना
हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है

इससे ज्यादा और क्या सबूत दूँ अपने प्यार का जानेमन; तेरे हर रद्दी से रद्दी स्टेटस को भी लाइक किया है।

दुनिया का सबसे कठिन सवाल होता है ..."और बताओ?" और उससे भी कठिन सवाल उसका जवाब होता है ... "सब बढ़िया...तुम बताओ?"

फेसबुक ज्ञान: बिना प्रोफाइल पिक वाली कन्याओं से कभी चैट ना करें; वरना ऐंजल प्रिया की आड़ में इनोसेंट मोनू से चैट कर बैठेंगे।

जीतो: सुना है तुम चौथी बार शादी करने जा रही हो? प्रीतो: हां क्या करू पहले पति भगवान् को प्यारे हो गए दूसरे पड़ोसन को और तीसरे फेसबुक को!