एक लड़की ने एक लड़के को मैसेज किया कि तुम बहुत मस्त पोस्ट करते हो। लड़के ने कहा तो फिर तुम लाइक क्यों नहीं करती? लड़की ने जवाब दिया . . . . . . नहीं यार मैं तो हर पो स्ट 2-2 बार लाइक करती हूँ ।

अपनों को याद करना प्यार हैं गैरों का साथ देना संस्कार हैं
दुश्मनो को माफ करना उपकार हैं और आप जैसे दोस्तों को परेसान करना जन्मसिद्ध अधिकार हैं

वो बोली I Hate You
मेरी कसम खाकर बोलने को कहा तो पगली रोने लग गयी.

तु भी आइने की तरह बेवफा निकली
जो भी सामने आया तु उसी की हो गयी..

राम ने सीता से विवाह किया। रावण ने सीता का अपहरण किया। हनुमान ने सीता को बचाया। तो अब ये बताओ कि वास्तव में हीरो कौन है? . . . संजय दत्त सवाल ठीक से पढ़ो।

आज कल facebook और whatsap पर वो लोग ज्ञान बांट रहे हें
जो स्कूल टाइम में दो दो घण्टे मुर्गा बना करते थे

सुन#pagliतुझे प्यार करना और ख़ुशियाँ देना मेरी समझदारी और अच्छी आदत है।। मगर उसे ठुकराके ज़िंदगी में दुखी होना...

आदत बऩा ली मैने खुद को तकलीफ देने की
ता कि जब कोई आपना तकलीफ दे तो ज्यादा तकलीफ ना हो

कुछ लोग कितने बेवकूफ होते है! स्टेट्स को लाइक करने के बाद उसे बिना कम्मेंट के तनहा छोड़ देते हैं!

जो बच्चे बचपन में स्कूल में कभी मॉनिटर नहीं बन पाए वो आजकल WhatsApp और Facebook पे ADMIN बने बैठे हैं।

स्वभाव रखना है तो
उस दीपक की तरह रखो
जो
बादशाह के महल में भी उतनी रोशनी देता है
जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में"..
G.R..s

Attitude‬ की तो ‪तु‬ बात हीमत कर पगली क्योंकी
जिस ‪Column मैं तु ‪Female लिखती है उसमें तो हम ‎शेर‬ लिख देते हैं.

अपनी जवानी में और रखा ही क्या है
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की..

अर्ज़ किया है: पेप्सी कोक पीने वालों; कभी लस्सी भी पिया करो; पेप्सी कोक पीने वालों; कभी लस्सी भी पिया करो; फ़ोकट में पोस्ट पढ़ने वालों कभी लाइक (Like) भी किया करो।

Photo क्या देखती है मेरी Jaan
एक बार Dil में उत्तर के देखपूरी जन्नत दिखेगी