गुलामी तो सिर्फ तेरे इश्क़ की ही थी
बाकी ये दिल पेहले भी नवाब था और आज भी नवाब हैं

अजीब मुकाम पर ठहरा है काफिला जिंदगी का
सुकून ढूँढ़ने चले थे और नींद ही गँवा बैठे

कुछ इस कदर बुनेंगे अपनी तकदीर के धागे
कि अच्छे-अच्छों को भी झुकना पङेगा हमारे आगे

हर किसी से रास्ता पूछना अच्छा नहीं होता
मंज़िलों से गुमराह भी कर देते हैं कुछ लोग

अगर तेरी नजरें कतल करने में माहिर है तो सुन
हम भी मर-मर कर जीने में उस्ताद हो गये हैं

भारत वो देश है जहां लाल ट्रैफिक लाइट से ज्यादा लोग
काली बिल्ली को देखकर रुक जाते हैं

एक दूसरे से बिछड़ के हम कितने रंगीले हो गये,
मेरी आँखें लाल गो गई और तेरे हाथ पीले हो गए...!!💞

मतलब की दुनिया थी इसलिए छोड दिया सबसे मिलना
वरना ये छोटी-सी उमृ तन्हाई के काबिल नहीं थी

जिस्म उसका भी मिट्टी का है मेरी तरह
ए खुदा फिर क्योँ सिर्फ मेरा ही दिल तड़पता है उसके लिए

आंसु निकल पड़े ख्वाब मैं तुझे दुर जाता देख कर,
ऑख खुली तो एहसास हुआ इश्क सोते हुए भी रूलाता है..!!

परेशानी में कोई सलाह मांगे तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना
क्योकि सलाह गलत हो सकती है साथ नहीं

मैने खुदा से पुछा कि क्यूँ तू हर बार छीन लेता है मेरी हर पसंद
वो हंस कर बोला मुझे भी पसंद है तेरी हर पसंद

देख बेबी पोस्ट मेरी अच्छी है सोच मेरी सच्ची है
लेकिन मैं तुझे अभी भी पसंद नहीं आया तो sweet heart तू अभी बच्ची है

हम खुशी में आपकी बात करते हैं
सलामत रहे तू ये फरियाद करते हैं
पर एक SMS भेजकर क्या बताएं कि हम
तुमको कितना याद करते हैं

अगर हंसने मुस्कुराने के लिये आप ईश्वर का शुक्र नहीं करते
तो आँखों मे आये आँसुओं के लिये उससे शिकायत का कोई हक़ नहीं है