आँखों से आंसू न निकले तो दर्द बड जाता है
उसके साथ बिताया हुआ हर पल याद आता है
शायद वो हमें अभी तक भूल गए होंगे
मगर अभी भी उसका चेहरा सपनो में नज़र आता है

दर्द होता है मगर शिकवा नहीं करते
कौन कहता है की हम वफा नहीं करते
आखिर क्‍यूं नहीं बदलती तक़दीर आशिक़ की
क्या मुझको चाहने वाले मेरे लिये दुआ नहीं करते

शराफत से रह रहे है रहने दो जब मन हुआ इस कातिल दुनिया पे राज करने का
तो ना गोली चलेगी ना तलवार हमारी मोजडी के निशान देखकर लोग बोलेंगे ये बापु का साम्राज्य है

प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती हैं हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ होती हैं
वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के देखना दोस्ती हर रिश्तो से लाजवाब होती हैं

वो मुहब्बत भी उसकी थी वो नफरत भी उसकी थी
वो अपनाने और ठुकराने की अदा भी उसकी थी !
मैं अपनी वफा का इन्साफ किस से मांगता

वो शहर भी उसका था वो अदालत भी उसकी थी !

कभी मुस्कारा के रोये कभी रो के मुस्काये
जब भी तेरी याद तब तुजे भुला के रोये
एक तेरा नाम था जिसे हजार बार लिखा
जितना लिख के खुश होवे उस से ज्यादा मिटा के रोये

खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर
बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर
क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है
इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई है

उनसे मिलने की जो सोचें अब वो ज़माना नहीं
घर भी उनके कैसे जायें अब तो कोई बहाना नहीं
मुझे याद रखना तुम कहीं भुला ना देना
माना कि बरसों से तेरी गली में आना-जाना नहीं

कोई नहीं डांटता किसी को मुझ पर प्यार
नहीं आता
अब वो स्कूल जाने के नाम पर बुखार नहीं आता
सुबह सुबह आ जाते थे खेलने के लिए बुलानेअब
तो मिलने को भी कोई यार नहीं आता...

मैंने ज़माने के एक बीते दोर को देखा है
दिल के सुकून को और गलियों के शोर को देखा है
मैं जानता हूँ की कैसे बदल जाते हैं इन्सान
अक्सर मैंने कई बार अपने अंदर किसी ओर को देखा है

पलकों में आँसु और दिल में दर्द सोया है
हँसने वालो को क्या पता रोने वाला किस कदर रोया है
ये तो बस वही जान सकता है मेरी तनहाई का आलम
जिसने जिन्दगी में किसी को पाने से पहले खोया है

Sanse Tham Jati Hai Par Jaan Nahi Jati
Dard Hota Hai Par Awaj Nahi Aati
Ajeeb Log Hai Is Jahan Main Koi Bhool Nahi Pata Aur Kisi Ko Yaad Nahi Aati

मै मज़बूत बहोत हु
लेकिन पत्थर नहीं….।।

जबान की हिफाजत
दोलत से ज्यादा मुश्किल है

हद हो गई इंतजार की
ऐसी की तेसी ऐसे प्यार की