Ek Baar Mombati Ke Andar Ka Dhaga Bola
Mai Jalta Hu To Tu Kyu Phighalti Hai
Mombati Boli Jisko Dil Me Jagah Di Wo Jab Bichadta Hai
To Aansu Nikal Hi Aate Hai

तू तो Online होने पर भी Reply नहीं करती पगली
और हम कमबख्त हिचकियाँ आने पर भी Data on कर देते है

माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गयीं हैं लेकिन
तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है

तलवार कि धार से ज्यादा हमारी जुबान चलति हें
मौत का ख्वाब क्या दिखाता हे वो तो खुद हमसे डरती हे

जहाँ खामोश फिजा थी साया भी न था; हमसा कोई किस जुर्म में आया भी न था! न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी; हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था!

धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता है; दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है; मर के भी छुपाने होंगे गम शायद; इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है।

अश्क़ आँखों से दिल से बददुआ निकली; सितम किया याद जब कभी सितमगर का।

सबक बस इस जिन्दगी से इतना मिला है
धोका बस वो नही देता जिसे मोका नही मिलता

मैं हँसता हूँ तो बस अपने गम छिपाने के लिए
और लोग देख के कहते हैं काश हम भी इसके जैसे होते

सस्ता सा छोटा सा घरौंदा पसंद है मुझे तेरी बाँहों का
इनमे मुझे दोनों जहां का सुकून मिलता है

ज़िन्दगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है
लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत ज़िन्दगी देते हैं

मेरा इकरार तेरे इन्कार से बेहतर होगा
मेरा दिन भी तेरी रात से बेहतर होगा
यकीं नहीं तो डोली से झांक के देखना
मेरा जनाजा तेरी बारात से बेहतर होगा

तुम मेरी जिंदगी मे ऐसे शामिल हो..
जैसे मंदिर के दरवाजे पर बंधे हुए मन्नत के धागे...

इश्क करने से पहले इश्क़ के अंजाम देख लो
फिर भी समझ ना आये तो गजनी और तेरे नाम देख लो

सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है,
जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं
लेकिन महसूस कुछ ही
लोगों ने किया होता है।