अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं; दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं; हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी; अगर दोस्त कहे कि यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं।

अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं; दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं; हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी; अगर दोस्त कहे कि यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं।

कामयाबी बड़ी नहीं पाने वाले बड़े होते हैं; ज़ख्म बड़े नहीं भरने वाले बड़े होते हैं; इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है; दोस्ती बड़ी नहीं निभाने वाले बड़े होते हैं।

फिर न सिमटेगी अगर दोस्ती बिखर जायेगी; ज़िन्दगी जुल्फ नहीं जो फिर से संवर जायेगी; जो ख़ुशी दे तुम्हें थाम लो दामन उसका; ज़िन्दगी रो कर नहीं हंस कर गुज़र जायेगी!

ज़ज्बात इश्क नाकाम ना होने देंगे; दिल की दुनिया में कभी शाम न होने देंगे; दोस्ती का हर इल्ज़ाम अपने सर पर ले लेंगे हम; पर दोस्त हम तुम्हें कभी बदनाम न होने देंगे!

जिंदगी एक प्लेटफार्म और प्यार एक ट्रेन की तरह है जो आती जाती रहती है! पर पूछ-ताछ काउंटर दोस्त की तरह है जो आपसे हर वक़्त पूछते हैं कि मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ ?

फासले दोस्ती में कभी-कभी आते रहते हैं; दोस्ती फिर भी दो दिलों को मिला ही देती हैं; जो ख़फ़ा न हो जाये वो दोस्त कैसे होता; सच्ची दोस्ती फिर भी दोस्त को मिला ही देती है।

एक मरीज को कई दिनों के बाद होश आया! मरीज: मैं कहां हूँ? क्या मैं स्वर्ग में हूँ! पत्नी: नहीं डियर अभी तुम मेरे साथ हो! मरीज: हां जहां तुम साथ हो वो स्वर्ग हो ही नहीं सकता!

रिश्तों की है यह दुनिया निराली; सब रिश्तों से प्यारी है यह दोस्ती तुम्हारी; मंज़ूर हैं आँसू भी आँखों में तुम्हारी; ऐ दोस्त अगर आ जाये होंठों पे मुस्कान तुम्हारी।

एक दिन प्यार और दोस्ती मिले! प्यार ने पूछा मेरे होते हुए तुम्हारा यहाँ क्या काम? दोस्ती बोली मैं उन होंटों पे मुस्कान लाती हूँ जिन आँखों में तुम आंसू छोड़ देती हो!

दूरियां होते हुए भी मंजिलें वही रहेंगी; दूर होते हुए भी रिश्ते वही रहेंगे; इतने आसान नहीं ये जिंदगी के रास्ते; पर आप जैसे दोस्त साथ हों तो ये रास्ते और भी हसीन हो जायेंगे।

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता; शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता; किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में; यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता।

इंसान की कोशिश दिल की हर चीज़ भुला देती है; बात जब दोस्ती की हो तो बंद आखों में भी सपने सजा देती है; इस जिंदगी में सपनों की दुनिया जरुर रखना मेरे दोस्त; क्योंकि हकीकत तो अक्सर लोगो को रुला देती है!

कुछ दोस्त पसंद करते हैं: रेमंड सूटिंग: सन 1925 से चलता आ रहा है। कुछ पसंद करते हैं: आई सी आई सी आई बैंक: 8 बजे सुबह से 8 बजे रात तक। लेकिन हम पसंद करते हैं: भारतीय जीवन बीमा: जिंदगी के साथ भी; जिंदगी के बाद भी।

अगर पेन गुम हो जाए तो नया पेन खरीदा जा सकता है। लेकिन अगर उस पेन का ढक्क्न गुम हो जाए तो उस ढक्कन को नहीं खरीद सकते। इसीलिए अपने दोस्तों का ख्याल रखें; क्योंकि उन ढक्क्नों में कुछ तो ख़ास बात होती है।