वो याद नहीं करते हम भुला नहीं सकते; वो हंसा नहीं सकते हम रुला नहीं सकते; दोस्ती इतनी खूबसूरत है हमारी; वो बता नहीं सकते हम जता नहीं सकते।

ना छुपाना कोई बात दिल में हो अगर; रखना थोड़ा भरोसा हम पर; हम निभाएंगे दोस्ती का यह रिश्ता इस कदर; कि भुलाने पर भी ना भुला पाओगे हमें ज़िंदगी भर।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे
बहुत अच्छा लगेगा जिंदगी का ये सफर आप वहाँ से याद करना हम यहाँ से मुस्कराएंगे

सच्ची दोस्ती का मतलब है: जब एक दोस्त अपनी आखिरी साँसें ले रहा हो और उसका दोस्त आँखों में आंसू ले आए और कहे चल उठ यार! आज आखिरी समय मौत की क्लास बंक(Bunk) करते हैं।

वक्त बदलता है जिंदगी के साथ; जिंदगी बदलती है वक्त के साथ; वक्त नहीं बदलता दोस्तों के साथ; बस दोस्त बदल जाते हैं वक्त के साथ।

जिंदगी मे ना जाने कौन सी बात आखिरी होगी
ना जाने कौन सी रात आखिरी होगी
हर रोज मिलते जुलते रहो यारो
ना जाने कोन सी मुलाकात आखिरी होगी

महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती; इश्क से जिंदगी ख़तम नहीं होती; साथ अगर हो जिंदगी में दोस्तों का; तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती।

आग लगी थी मेरे घर को
किसी सच्चे दोस्त ने पूछा क्या बचा है
मैने कहा मैं बच गया हूँ
उसने गले लगाकर कहा फिर जला ही क्या है

जिंदगी सुंदर है पर मुझे जीना नहीं आता; हर चीज में नशा है पर मुझे पीना नहीं आता; सब मेरे बिना जी सकते हैं र्सिफ मुझे दोस्तों के बिना जीना नहीं आता।

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ

सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती
चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती
ये तो अपनी अपनी सोच का फर्क है बरना
दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती

फूल से दोस्ती करोगे तो महक जाओगे; सावन से दोस्ती करोगे तो भीग जाओगे; हमसे करोगे तो बिगड़ जाओगे; और नहीं करोगे तो किधर जाओगे।

बादल चाँद को छुपा सकता है आकाश को नही
हम सबको भुला सकते है आप को नही

चला लेने दे बापू facebook whatsapp पढ़ लिख कर कोनसा star बन जाना है
नौकरी तो मिलनी नी किसी chori का yaar बन जाना है
er kasz

वो रिश्ते भी कुछ खास हैं तो अनजाने में बन जाते हैं; पहले तो दिल से फिर जिंदगी से जुड़ जाते हैं; लोग कहते हैं उनको दोस्ती; जिसमें अनजाने भी अपने बन जाते हैं।