हर नई चीज अच्छी होती है
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है

निशाना जो ले वो शूरवीर
निशाने पे जो लग जाये वो तीर
दिल में जो उतर जाये वो तस्वीर
तेरे जैसे दोस्त का साथ मिल जाये तो अच्छी तकदीर

हमारी गलतियों से कहीं टूट न जाना; हमारी शरारतों से कहीं रूठ न जाना; तुम्हारी दोस्ती ही है ज़िंदगी मेरी; इस प्यारे से बंधन को तुम भूल न जाना।

दोस्ती से कीमती कोई जागीर नहीं होती; दोस्ती से खूबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती; दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर; इस धागे से मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नहीं होती।

दोस्ती की है निभानी तो पड़ेगी
आपकी तकलीफ़ हमे बाटनी तो पड़ेगी
आपकी तकलीफ़ ना जान सके तो दोस्ती किस काम की
आपके लिए मर ना सके तो ज़िंदगी किस काम की

आपकी दोस्ती को एहसान मानते हैं; निभाना अपना ईमान मानते हैं; लेकिन हम वो नहीं जो दोस्ती में अपनी जान दे देंगे; क्योंकि दोस्तों को तो हम अपनी जान मानते हैं!

आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से; कम दोस्त रखना हूँ; पर लाजवाब रखता हूँ।

हम तो निकले थे तलाशे इश्क में अपनी तनहाईयों से लड़ कर
मगर गर्मी बहुत थी गन्ने का रस पी के वापिस आ गए

दोस्ती का वादा तोड़ मत जाना; हमसे रूठ हमें न रुलाना; तस्वीर दिल में लिए घूमते हैं; तस्वीर समझकर हमें भूल मत जाना।

ना साथी है कोई ना हमसफ़र है कोई; ना हम किसी के हैं ना हमारा है कोई; पर आपको याद करके कह सकते हैं कि; एक प्यार सा दोस्त हमारा भी है कोई।

दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो आँखों से आँसू चेहरे से परेशानी दिल से मायूसी ज़िन्दगी से दर्द और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले।

तोड़ने के लिए वादा किया नहीं जाता; सोच समझकर प्यार किया नहीं जाता; यकीन करो प्यार हो या दोस्ती; अगर दिल से हो तो उसके बिना एक पल भी जिया नहीं जाता।

बोलती है दोस्ती चुप रहता है प्यार; हँसाती है दोस्ती रुलाता है प्यार; मिलाती है दोस्ती जुदा करता है प्यार; फिर भी लोग क्यों दोस्ती छोड़कर करते हैं प्यार!

दोस्ती सुख और दुःख की पहचान होती है; दोस्ती दिल का सुकून और होठों की मुस्कान होती है; अगर रूठ भी गए हो तुम तो मनायेंगे हम; क्योंकि रूठना और मनाना ही दोस्ती की शान होती है।

हम खुद पे गुरुर नहीं करते; किसी को दोस्ती करने पर मजबूर नहीं करते; मगर जिसे एक बार दिल में बसा लें; उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।