एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती; सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती; ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है; वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती!

ऐ दोस्त तेरी दोस्ती के लिए दुनिया छोड़ देंगे
हम तेरी तरफ आये हर तूफान को मोड़ देंगे
लेकिन तूने जो साथ हमारा छोड़ा
तो कसम तेरी हम इस जहां को छोड़ देंगे

दो अक्षर की मौत और तीन अक्षर के जीवन में
ढाई अक्षर का दोस्त हमेंशा बाज़ी मार जाता हैं

दोस्ती एक प्यार भरा पैगाम है; ये तो सबसे खूबसूरत रिश्ते का नाम है; आंसू के बदले हंसी देना इसका काम है; इस मजबूत बंधन को दिल से सलाम है। सुप्रभात!

बुल्ले शाह कहते हैं...
उस दे नाल यारी कदी ना रखियो,
जिस नू अपने ते गुरूर होवे...
माँ बाप नू बुरा ना अखियो,
चाहे लाख उन्हां दा क़ुसूर होवे...
राह चलदे नू दिल न दैयो,
चाहे लख चेहरे ते नूर होवे
ओ बुल्लेया दोस्ती सिर्फ उथे करियो,
जिथे दोस्ती निभावन दा दस्तूर होवे..!!

जो आसानी से मिले वो है धोखा; जो मुश्किल से मिले वो है इज़्ज़त; जो दिल से मिले वो है प्यार; और जो नसीब से मिले वो है दोस्त।

खुशियों का एक संसार लेकर आयेंगे; पतझड़ में भी बहार लेकर आयेंगे; जब भी पुकारेंगे आप दिल से मेरे दोस्त; जिंदगी से साँसे उधार लेके आयेंगे।

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है! दोस्ती गहरी हो तो सबको भाति है! दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है! पर अगर दोस्ती अपने जैसे से हो तो इतिहास बनाती है!

दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना; दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना; वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना; ओर हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना!

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है

सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है; ये तो आँखों से बयाँ होती है; दोस्ती में दर्द मिले तो क्या? दर्द में ही दोस्ती की पहचान होती है।

ऐसा दोस्त चाहिए; जो हमें अपना मान सके; हमारे हर दुःख को जान सके; चल रहे हैं हम तेज बारिश में; फिर भी पानी में से आंसुओं को पहचान सके!

दोस्त एक ऐसा चोर होता है; जो आँखों से आँसू चेहरे से परेशानी दिल से मायूसी ज़िंदगी से दर्द और बस चले तो हाथों की लकीरों से मौत तक चुरा ले।

दोस्त तेरा बहुत सहारा है; वरना इस दुनिया में कौन हमारा है; लोग मरते हैं मौत आने पर; हमें तो आपकी दोस्ती ने मारा है!

दोस्ती एक रिश्ता है; जो निभाए वो फरिश्ता है; दोस्ती सच्ची प्रीत है; जुदाई जिसकी रीत है; जुदा होकर भी ना भूले; यह दोस्ती की जीत है।