इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है दोस्ती कभी बड़ी नहीं होती निभाने वाले हमेशा बड़े होते हैं।

मेरी फितरत में नहीं है किसी से नाराज होना
नाराज वो होते हैं जिन को अपने आप पे गुरूर होता है

मसरूफ़ हम भी बहुत हैं जिंदगी की उलझनों में दोस्तों; पर उलझनों में दोस्तों को भुला देना दोस्ती नहीं होती।

गुनाह करके सज़ा से डरते हैं
जहर पी के दवा से डरते हैं
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं

हर आहट एहसास हमारा दिलाएगी! हर हवा खुशबू हमारी लाएगी! हम दोस्ती ऐसी निभाएंगे यारा! की हम न होंगे और हमारी याद तुम्हे सताएगी!

कुछ सितारों की चमक नहीं जाती; कुछ यादों की कसक नहीं जाती; कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता; कि दूर रहकर भी उनकी महक नहीं जाती।

बहुत खूबसूरत है ये दुआ हमारी; फूलों की तरह महके ये जिंदगी तुम्हारी; मुझे क्या और चाहिए जिंदगी में; बस कभी खत्म न हो ये दोस्ती हमारी।

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको; पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको; न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की; तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।

रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी; दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी; जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा; उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

मित्रता शुद्धतम प्रेम है; ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है; जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता; कोई शर्त नहीं होती; जहां बस देने में आनंद आता है।

दोस्ती की कसक को दिखाया जाता नहीं; दिल की लगी आग को बुझाया जाता नहीं; कितनी भी दूरी हो दोस्ती में; आप जैसे दोस्त को भुलाया जाता नहीं।

खुशबू की तरह मेरी साँसों में रहना; लहू बनके मेरी नस-नस में बहना; दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना; इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।

इस दुनिया में दोस्त कम मिलेंगे; ज़िंदगी के हर मोड़ पे गम ही गम मिलेंगे; जहाँ दुनिया अपनी नज़र चुरा ले तुमसे; उसी मोड़ पे दोस्त खड़े हम मिलेंगे।

मुझे इतनी फुर्सत कहाँ कि मैं तक़दीर का लिखा देखूं; बस अपने दोस्तों की मुस्कराहट देख कर समझ जाता हूँ कि मेरी तक़दीर बुलंद है! हैप्पी फ्रेंडशिप डे!

रिश्तों की ये दुनिया है निराली
सब रिश्तों से प्यारी है दोस्ती तुम्हारी
मंजूर हैं आंसू भी आँखों में हमारी
अगर आ जाये मुस्कान होठों पे तुम्हारी