जब उसने मुझसे कहा तुम्हारे दोस्त अच्छे नहीं
तब हम थोडा मुस्कुराये ओर कहा के पगली तेरी इतनी तो औकात नहीं
की तु मेरे दोस्तों की औकात बता सके
दिल तुझे दीया हैं लेकिन जान आज भी दोस्तो के लिए ही है

देखेंगे हम आईना उस दिन
कि खुद का ही अक्स नज़र आये

बस तू मेरी आवाज़ से आवाज़ मिला दे
फिर देख कि इस शहर में क्या हो नहीं सकता

सितम सब सह लिए तेरे दिल और रूह ने पर
थोड़ा स्वाभिमान अभी बाकी है मुझमें

हम किसी के लिए उस वक़्त तक स्पेशल है
जब तक उन्हें कोई दूसरा नहीं मिल जाता

चला लेने दे बापू facebook whatsapp पढ़ लिख कर कोनसा star बन जाना है
नौकरी तो मिलनी नी किसी chori का yaar बन जाना है
er kasz

अभी ऐसे तूफ़ान नहीं बनें जो हमारी हस्ती सुपुर्दे ख़ाक कर दें
उपरवाले ने हमे मिज़ाज़ ही कुछ ऐसा दिया के चिंगारियों को भी ला के राख़ कर दें

कितनी अजीब दुनिया हैं जहाँ औरतें दूसरी औरतों की शिकायते करते नहीं थकती
जबकि पुरूष दूसरी औरतों की तारीफ करते नहीँ थकते पुरुष सच में महान होते हैं

इश्क़ में कोई खोज नहीं होती
यह हर किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना
क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती

हमेँ सिँगल रहने का शौक नहीँ
हमारा तेवर झेल सके जो वो आज तक मिला नहीँ

लड़की ढूंढनी होती तो कबकी ढूँढ लेते
हम तो बादशाह है रानी ही ढूढेंगे

सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो पर
मुंह बनाने मे भी तुम्हारा कोई जवाब नही

आँखों से पानी गिरता है तो गिरने दीजिये
कोई पुरानी तमन्ना पिघल रही होगी

जब भी होता हैं बेचैन ये दिल तेरे दीदार को
उठाके निगाहें देख लेते हैं फ़लक़ पे चाँद को----|

संसार में दो तरीके के लोग हैं जो असफल होते है
एक जो किसी की नहीं सुनते दूसरे जो हर किसी की सुनते