ठान लिया था कि अब और नहीं लिखेंगे
पर अभी उसे देखा और अल्फ़ाज़ बग़ावत कर बैठे

उम्र भर के आंसू ज़िन्दगी भर का ग़म
मोहब्बत के बाज़ार में बहुत महंगे बिके हम

माना कि 36 लडके मरते है
तेरी चाल पर
72 छोरी मरती है
Mere Attitude पर....!!!

जितनी भीड़ बढ़ रही है जमाने में
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं

मै बहता पानी हूँ।।
तुम मेरा रास्ता बदल सकते हो,
मेरी मंज़िल नही।

हर एक चेहरा यहाँ पर गुलाल होता है
हमारे शहर मैं पत्थर भी लाल होता है

मेरे प्यार का असर तो देखो लोग मिलतें हैं मुझसे
और हाल तेरा पुछते हैं

अक्सर पूछते है लोग किसके लिए लिखते हो
अक्सर कहता है दिल काश कोई होता

रोने से अगर वो मिल जाये तो,
भगवान की कसम ईस धरती पे सावन की बरसात लगा दूँ..

चले जाएंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर
कदर क्या होती है ये तुझे वक्त सिखा देगा

मेरी बहादुरी के किस्से मशहुर थे शहर में
तुझे खो देने के डर ने कायर बना दिया

अगर मेरी शायरियो से बुरा लगे तो बता देना दोस्तों
में दर्द बाटने के लिए लिखता हु दर्द देने के लिए नही

यादों की कीमत वो क्या जाने; जो ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो यादों के सहारे जिया करते हैं!

जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती; मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती; बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से; उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती।

मेरा सबकुछ रख लो ऐ वकीलो
बस मुझे उसकी यादों की कैद से रिहाई चाहिए