मैं तो छोटा हुँ झुका दूँगा कभी भी अपना सर
सब बड़े ये तय तो कर लें - सबसे बड़ा कौन है

पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने इरादों को
उनके मुक़द्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते

सुबह सुबह कोई बहोत ही प्यार से आपको मॉर्निंग Wish करे
तो यकिनन मॉर्निंग ख़ूबसूरत हो ही जाती हैं

झूठ भी बड़ी अजीब चीज है..
बोलना अच्छा लगता है ...
सुनना बुरा.........

उस ‪#‎इंसान‬ पर भरोसा करें जो आपके अंदर तीन बातें जान सके. . .
1- आपकी मुस्कुराहट के पीछे छिपा दुःख।
2- आपके गुस्से के पीछे छिपा प्यार।
3- आपके चुप रहने के पीछे का कारण।
"जो आपकी खामोशी से
आपकी तकलीफ का अंदाजा ना
कर सके,
उसके सामने जुबान से तकलीफ
बयान करना लफ्जों को जाया करना है।"

कहानी‬ खत्म हो तो कुछ ऐसे खत्म हो,
कि लोग रोने लगे, ‪तालियाँ‬ बजाते बजाते..

जिंदगी में बेशक हर मौके का जरुर फायदा उठाओ
मगर किसी के हालात और मजबूरी का नहीं

मुझे आदत नहीं यूँ हर किसी पे मर मिटने की
पर तुझे देख कर दिल ने सोचने तक की मोहलत ना दी

उलझा हुआ हूँ अभी मैं अपनी उलझनों में
तुम ये ना समझना ना कि तुम्हें चाहा था बस दो दिन के लिए

आज फिर बैठा हूँ हिचकियों के इन्तिज़ार में.
देखूं तो सही तुम कब मुझे याद करते हो ।।

कभी पसंद न आये साथ मेरा तो बता देना ए दोस्त
हम दिल पर पत्थर रख के तुम्हे गोली मार देंगे
बड़े आये नापसंद करने वाले

दिल के आशियाने नहीं संजाते इश्क में नग्मे नहीं गाते
हमारी एक पसंद से ना टूट जाये हजारों दिल तभी तो हम कोई गर्लफ्रेंड नहीं बनाते

मै मज़बूत बहोत हु
लेकिन पत्थर नहीं….।।

कुछ तकलीफे ऐसी होती है
जिसके जिम्मेदार हम खुद होते है

मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहाँ मिले
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले