माना कि मरता नहीं कोई जुदाई में
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा

"अपने काम से मतलब रखते है..
बेमतलब की बात नही करते..!"
"बस...रोटी को खुदा मानते है,
मजदूर मजहब की बात नही करते..!

आप भले ही पांच सौ करोड़ के मालिक हो पर शाम होते आपकी राह देखते
आपका परिवार या पांच दोस्त न हो तो आप दुनिया के सबसे गरीब इन्सान हो

जीवन में तीन लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिये
1 मुसीबत में साथ देने वाले को
2 मुसीबत में साथ छोड़ने वाले को
3 मुसीबत में डालने वाले को

जबान की हिफाजत
दोलत से ज्यादा मुश्किल है

माचिस तो युँ ही बदनाम है
वरना आग तो Nandkishor का स्टाईल देखकर लगती है

अंगुलिया टूट गई पत्थर तराशते तराशते
जब बनी सूरत यार की तो खरीददार आ गये

“नसीब का लिखा तो मील ही जायेगा,
या रब,
देना हे तो वो दे जो तकदीर मे ना हो”..!!!

मोहब्बत के नये मायने ढूंढने पड़ेंगे
उसने कहा तू जो करता है वो मोहब्बत नही

जब मैं डूबा तो समुन्दर को भी हैरत हुयी
अजीब शख्स है किसी को पुकारता भी नहीं

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी
अगर हमें बिकना ही होता तो आज यूँ तनहा न होते

सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर

टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है
क्यों के उसे टूटने का दर्द मालूम होता है

ना पुंछ मेरी तन्हाइ के आलम का दर्द
अगर बयान कर दूँगा ताे ये मुर्दे भी राे देंगे