सुबह सवेरे आता हूँ मैं; शाम ढले चला जाता हूँ मैं; मुझे देख करें दिन की शुरुआत; सब को आकर रोशनाता हूँ मैं।

वो कौन सी चीज़ है जिसको अगर ज़मीन पर फैंको तो नहीं टूटती लेकिन अगर पानी में फैंको तो टूट जाती है? बताओ क्या?

एक दूधवाले के पास 3 लीटर और 5 लीटर के ही बर्तन हैं और अगर उसे केवल 1 लीटर दूध अलग से निकालना हो तो वो क्या करेगा?

चार कोनों का नगर बना; चार कुँए बिन पानी; चोर 18 उसमे बैठे लिए एक रानी; आया एक दरोगा सब को पीट-पीट कर कुँए में डाला। बताओ क्या?

न सीखा संगीत कहीं पर; न सीखा कोई गीत; लेकिन इसकी मीठी वाणी में; भरा हुआ संगीत; सुबह सुबह ये करे रियाज; मन को भाती इसकी आवाज। बताओ क्या?

तुम न बुलाओ मैं आ जाऊँगी; न भाड़ा न किराया दूँगी; घर के हर कमरे में रहूँगी; पकड़ न मुझको तुम पाओगे; मेरे बिन तुम न रह पाओगे। बताओ मैं कौन हूँ?

दुनिया में ऐसी कोई जगह नहीं जहाँ मैं नहीं जा सकती। मैं दुनिया के हर देश में जा सकती हूँ। बस मैं अपने आप को एक कोने में रखती हूँ। बताओ तो मैं कौन हूँ?

बड़ा बेसुरा बड़ा कुरूप; काला है भई उसका रूप; लेकिन उड़ना जाने है वो; मगर नहीं वो पतंग विमान; उसकी वाणी इतनी कढ़वी; पक जाते हैं सुनकर कान; बतलाओ तुम उसका नाम?

आगे त है पीछे त है; इसको सब कुछ बड़ा पता है; नकल उतारे सुनकर वाणी; चुप-चुप सुने सभी की कहानी; नील गगन है इसको भाए; चलना क्या उड़ना भी आए; पर पिंजरा न इसको भाए। बताओ क्या?

एक दिन एक वकील और उसके बेटे का एक्सीडेंट हो गया उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ऑपरेशन रूम में डॉक्टर ने एंट्री की और लड़के को देख कर कहा ये तो मेरा बेटा है । तो बताओ डॉक्टर ने उस लड़के को अपना बेटा क्यों कहा?