रिश्ते इलेक्ट्रिक करंट की तरह होते हैं गलत जुड़ जायें तो ज़िन्दगी भर झटके देते हैं और अगर सही जुड़ जायें तो आपका पूरा जीवन प्रकाशमान कर देते हैं।

रिश्ते खून के नहीं होते रिश्ते एहसास के होते हैं; अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने होते हैं; और अगर एहसास ना हो तो अपने भी अजनबी हो जाते हैं।

पूरी दुनियां की सबसे खूबसूरत जोड़ी मुस्कराहट और आंसू हैं। इन दोनों का मिलना मुश्किल है लेकिन जब ये दोनों मिलते हैं वो पल सबसे खूबसूरत होता है।

अगर कोई आपको नीचे दिखाना चाहता है तो इसका मतलब है कि आप उससे ऊपर हैं।

किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले एक बार अपने आप से ज़रूर पूछ लीजियेगा कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे।

रिश्ते एहसास के होते हैं; अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने; अगर एहसास न हो तो अपने भी अजनबी होते हैं।

रिश्तों का विश्वास टूट ना जाये; दोस्ती का साथ कभी छूट ना जाये; ऐ खुदा गलती करने से पहले संभाल लेना मुझे; कहीं मेरी गलती से मेरा कोई अपना रूठ ना जाये।

लोग उस वक़्त हमारी कदर नहीं करते जब हम अकेले हों; बल्कि लोग उस वक़्त हमारी कदर करते हैं जब वो अकेले हों।

कदर करनी है तो जीते जी करो; अर्थी उठाते वक़्त तो नफरत करने वाले भी रो पड़ते हैं।

साथ छोड़ने वालों को तो बस एक बहाना चाहिए; वर्ना निभाने वाले तो मौत के दरवाजे तक साथ नहीं छोड़ते।

माना कि मैं अमीर नहीं हूं यह बात तो सच है; लेकिन अगर कोई अपना बना ले तो उसका हर गम खरीद सकता हूं!

अच्छा हृदय और अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक हैं; अच्छे हृदय से कई रिश्ते बनेंगे और अच्छे स्वभाव से रिश्ते जीवन भर टिकेंगे।

अगर कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानना। कुदरत का नियम है कि जिस पेड़ पर सबसे अधिक मीठे फल होते हैं उसको सबसे अधिक पत्थर पड़ते हैं।

खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ; लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ; मालूम है कोई मोल नहीं मेरा; फिर भी अनमोल लोगों से रिश्ता रखता हूँ।

हर रिश्ते में मिलावट देखी; कच्चे रंगों की सजावट देखी; लेकिन सालों-साल देखा है माँ को; उसके चेहरे पे ना कभी थकावट देखी; ना ममता में कभी कोई मिलावट देखी।