मेरी सबसे शानदार उपलब्धि मुझसे शादी करने के लिए अपनी पत्नी को मनाने के लिए सक्षम होने के लिए मेरी क्षमता थी।

​नेता शिक्षित और सुयोग्य ही नहीं प्रखर संकल्प वाला भी होना चाहिए जो ​ ​अपनी कथनी और करनी को एकरूप में रख सके।

​वहाँ मत जाइये जहाँ रास्ते आपको लेकर जाए बल्कि वहाँ जाइये जहाँ रास्ता ना हो ताकि आप अपने पैरों के निशान छोड़ सके।

अच्छे के साथ अच्छे रहे लेकिन बुरे के साथ बुरे नहीं बने
क्योंकि
पानी से खून साफ कर सकते है लेकिन खून से खून नहीं

इस दुनिया में कोई भी महान व्यक्ति नहीं है केवल महान चुनौतियां ही हैं जिनका सामान्य व्यक्ति उठ कर सामना करते हैं।

लगातार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए; कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल देती है। सदा सकारात्मक रहें!

उस इंसान से शादी मत करो जिसके साथ आप रहना चाहते हो बल्कि उस से करो जिसके बिना तुम रह नहीं सकते बाद में पछताना तो है ही।

प्रार्थना ऐसे करनी चाहिए जैसे की सब कुछ ईश्वर पर ही निर्भर है; और काम ऐसे करना चाहिए जैसे की सब कुछ हम पर ही निर्भर है।

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है

भूल कर तो देखो एक बार हमें जिंदगी की हर अदा तुमसे रूठ जाएगी
जब भी सोचोगे अपनों के बारे में तुम्हे हमारी याद जरुर आएगी

खुद पर भरोसा करना कोई परिंदो से सीखे क्योंकि शाम को जब वो घोंसलों में जाते हैं तो उनकी चोंच में कल के लिए कोई दाना नहीं होता।

जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो तो बस आगे ही बढ़ते रहना; कभी फिर पीछे मुड़कर मत देखना; क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते।

दीपक तो अँधेरे में जला करते हैं; फूल तो काँटो में खिला करते हैं; थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर; हीरे अक्सर कोयले में ही मिला करते हैं।

सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक कि उसके आगे सारे सितारे झुक जायें; ना बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़; चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जायें।

अपनी गुप्त व्यक्तिगत बातें किसी के साथ मत बाटिये क्योंकि अगर आप इन्हे खुद अपने पास नहीं रख सकते तो भला किसी दूसरे से कैसे आशा कर सकते है।