आ छू ले आसमान को ज़मीन की तू आस न कर; हँसते हुए जी ले ये ज़िन्दगी खुशियों की तू तलाश न कर; ग़मों को कर दे दूर तेरी किस्मत भी बदलेगी; सीख ले तू मुस्कुराना हारने की तू परवाह न कर।

परेशानियों से भागना आसान होता है; मुश्किलें ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता है; हिम्मत हारने वाले को कुछ नहीं मिलता ज़िन्दगी में; लड़ने वालों के क़दमों में ही तो सारा जहान होता है।

​नेकी कर दरिया में डाल।

भाग्य निडर का साथ देता है।

जीत के लिए हमेशा संघर्ष करो।

दूसरी शादी: अनुभव पर आशा की विजय।

​अहंकार से बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है।

प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असम्भव नजर आता है।

तूफ़ानों से पेड़ों की जड़ें और गहरी व मज़बूत होती है।

शादी के बाद दूसरे की बीवी ज्यादा खूबसूरत लगती है।

भूख रिश्तों को भी लगती है; प्यार कभी परोस कर तो देखिए।

उम्र शरीर पर झुर्रियां छोड़ती है और हार मानना आत्मा पर।

परिश्रम वह चाबी है जो किस्मत का सभी दरवाजे खोल देती है।

मरते होंगे लाखों तुझ पर
पर हम तो तेरे साथ मरना चाहते है

महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।