शेर छलांग मारने के लिए एक कदम पीछे लेता है
इसी तरह जब जिंदगी आपको पीछे धकेलती है तो
कमर कस ले की जिंदगी आपको एक ऊँची छलांग देने के लिए तैयार है

वो खुद ही तय करते है मंज़िल आसमानों की; परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की; रखते हैं जो हौंसला आसमान छूने का; उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की।

हमारी राह भले ही भयानक और पथरीली हो हमारी यात्रा कितनी भी कष्टदायक हो फिर भी हमें आगे बढ़ना ही है। सफलता का दिन दूर हो सकता है पर उसका आना अनिवार्य है।

आलस्य में जीवन बिताना आत्महत्या के समान है।

अपनी कल्पना को जीवन का मार्गदर्शक बनाएं अपने अतीत को नहीं।

संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है कि असंभव से भी आगे निकल जाओ।

छोटी छोटी बातों में विश्वास रखें क्योंकि इन में ही आपकी शक्ति निहित है।

अपने लक्ष्य को पाने के लिए आपको अपने लक्ष्य के लिए एकाग्रचित होना पड़ेगा।

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है; मेहनत पे मेहनत करते रहो तो तक़दीर बन जाती है।

रूह तक नीलाम हो जाती है इश्क के बाज़ार में,
इतना आसान नहीं होता किसी को अपना बना लेना

पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है फिर उसका विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता है।

मंजिल उन्हीं को मिलती है; जिनके सपनो में जान होती है; पंख से कुछ नहीं होता; हौंसलों से ही उड़ान होती है।

सिर्फ आसमान छू लेना ही कामयाबी नहीं होती; असली कामयाबी तो वो होती है कि आसमान भी छू लो और पाँव भी जमीन पर रहें।

अपने हौंसले को यह मत बताओ कि तुम्हारी तकलीफ कितनी बड़ी है; अपनी तकलीफ को यह बताओ कि तुम्हारा हौंसला कितना बड़ा है।

हर दर्द की एक पहचान होती है; ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है; वही बदलते हैं रुख हवाओं का; जिनके इरादों में जान होती है।