हौसला कम न होगा तेरा तूफानों के सामने मेहनत को इबादत में बदल कर देख; खुद ब खुद हल होंगी ज़िन्दगी की मुश्किलें बस ख़ामोशी को सवालों में बदल कर तो देख।

कुछ कर गुजरने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए; साधन सभी जुट जायेंगे बस संकल्प का धन चाहिए।

सड़क कितनी भी साफ हो धुल तो हो ही जाती है
इंसान कितना भी अच्छा हो भूल तो हो ही जाती है

सामने हो मंज़िल तो रास्ते न मोड़ना; जो भी मन में हों वो सपने न तोडना; क़दम -क़दम पे मिलेगी मुश्किल आपको ; बस सितारे चुनने के लिए कभी ज़मीन मत छोड़ना।

बैठ जाता हूँ अक्सर मिट्टी पर क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है; मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीका चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना।

हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है; हर रात के बाद सवेरा होता है; लोग डर जाते हैं मुसीबतों को देखकर; पर मुसीबतों के बाद ही तो कामयाबी का सवेरा होता है।

मुश्किलें दिल के इरादे आज़माएंगी; ख़्वाबों की मुश्किलें निगाहों से हटाएंगी; गिरकर हौंसला मत हारना ओ यार; ये ठोकरें ही तुझे चलना सिखाएंगी।

सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना; जो मन में हो वो ख्वाब ना तोड़ना; हर कदम पे मिलेगी कामयाबी तुम्हें; बस सितारे छूने के लिए कभी ज़मीन ना छोड़ना।

तारों में अकेला चाँद जगमगाता है; मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है; काँटों से मत घबराना मेरे दोस्त; क्योंकि काँटों में ही तो एक गुलाब मुस्कुराता है।

हम निडर तब बनते हैं जब हम वो करते हैं जिसे करने से हमें डर लगता है।

जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर करती है; मान लो तो हार होगी और ठान लो जीत होगी।

अपनी ज़ुबान से इतने मीठे शब्द बोलो कि अगर कभी वापिस लेने पड़े तो खुद को कड़वे ना लगें।

​शादीशुदा लोग कुंवारों से ज्यादा जीते हैं लेकिन शादीशुदा ही हमेशा मरने के बारे में सोचते रहते है।

गुल को गुलाब बना देते गुलाब को कमल बना देते
जानम तुम हम पर मरते नहीं वरना जोधपुर में भी ताजमहल बना देते

हर कामयाबी पे तुम्हारा नाम होगा; तुम्हारे हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा; डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का; एक दिन वक़्त भी तुम्हारा गुलाम होगा।