रहने दे आसमान ज़मीन की तलाश कर; सब कुछ यहीं है ना कहीं और तलाश कर; हर आरजू पूरी हो तो जीने का क्या मज़ा; जीने के लिए बस वजह की तलाश कर।

रिश्ते चाहे कितने भी बुरे हों लेकिन कभी भी उन्हें मत तोड़ना
क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो प्यास नहीं तो आग तो बुझा ही देता है

दिल की हर बात ज़माने को बता देते है
अपने हर राज़ से परदा उठा देते है
चाहने वाले हमे चाहे या ना चाहे
हम जिसे चाहते है उस पर जान लूटा देते है

रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती; खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती; जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो; क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती।

“तालीमें नहीं दी जाती परिंदों को उड़ानों की
वे खुद ही तय करते है ऊंचाई आसमानों की
रखते है जो हौसला आसमान को छूने का
वो नही करते परवाह जमीन पे गिर जाने की

अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये
जो हर हाल में आपके साथ मजबूती से खड़े होना जानते है
क्यूँकि रिश्तों में विश्वास और मोबाईल में नेटवर्क ना हो तो
लोग Game खेलना शुरू कर देते हैं

छाता बारिश को तो नहीं रोक सकता लेकिन बारिश में खड़े रहने का हौसला अवश्य देता है। इसी प्रकार आत्म विश्वास सफलता की गारंटी तो नहीं देता लेकिन सफलता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा अवश्य देता है।

अग्नि स्वर्ण को परखती है संकट वीर पुरुषों को।

गौरव लक्ष्य तक पहुँचने में नहीं प्रयास करने में है।

बहता हुआ पानी कभी सड़ता नही है इसलिए हमेशा बस बहते रहो।​

कामयाबी का जूनून होना चाहिए
फिर मुश्किलो की क्या ओकात

उठो जागो और उस समय तक ना रुको जब तक लक्षय प्राप्त ना हो जाए।

ज़िन्दगी में कोई सीमा नहीं होती सिवाय उसके जो तुम बनाते हो।

कैसे ना मर मिटे उन पर हम
पगली रूठ कर भी कहती है सुनो संभल के जाना

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है