खोकर पाने का मज़ा ही कुछ ओर है
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ ओर है
हार तो ज़िंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ ओर है

पति और पत्नी के बीच रिश्ता करीबी दोस्तों जैसा होना चाहिए।

SuN pagli वो तो बस ÐiL की ख्वाहिश थी तू
वरना मेरे शौक तो आज भी तेरी औकात से बङे हैं

विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं तो कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।

साहस हमेशा दहाड़ता नहीं है। कभी-कभी साहस एक शांत आवाज़ होती है जो आखिर में कहता है मैं कल दोबारा कोशिश करूँगा।

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते; जो मिल गया उसे खोया नहीं करते; होती है हासिल मंज़िल उन्हें; जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।

ताश के पत्तों से महल नहीं बनता; नदी को रोकने से समंदर नहीं बनता; आगे बढ़ते रहो जिंदगी में हर पल; क्योंकि एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता!

हर कामयाबी पे आपका नाम होगा; आपके हर कदम पे दुनिया का सलाम होगा; मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना; तो देखना एक दिन वक़्त भी आपका ग़ुलाम होगा।

जब तालाब भरता है तब मछलीया चीटीँयो को खाती है और
जब तालाब खाली होता है तब चीटींया मछलियो को खाती है
मौका सबको मिलता है बस अपनी बारी का इन्तजार करो

मायूस मत होना यह एक गुनाह होता है; मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है; हर चीज़ मिले आसानी से यह ज़रूरी तो नहीं; मुश्किलों के दौर में ही तो हिम्मत का पता चलता है।

कोई फर्क नहीं पड़ता लोग आपको क्या कहें शब्द और विचार दुनिया बदल सकते हैं।

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये; हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें; यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं; जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये।

लगन और योग्यता एक साथ मिलें तो निश्चय ही एक अद्वितीय रचना का जन्म होता है।

साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं: यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं।

पानी से तस्वीर कहाँ बनती है; ख़्वाबों से तक़दीर कहाँ बनती है; किसी को चाहो तो सच्चे दिल से; क्योंकि ये ज़िंदगी फिर कहाँ मिलती है।