पठान (डाक्टर से): दूध पीने से रंग गोरा होता है क्या? डाक्टर: हाँ दूध में कैल्शियम होता है इसलिये! पठान: अच्छा तो फिर भैंस का बच्चा क्यों काला है?

किसी ने पूछा: तुम अपने दोस्तों को इतने सारे मैसेज क्यों करते हो वो तो तुम्हें एक भी मैसेज नहीं करते! मैंने कहा: मुझे दोस्त चाहिये मैसेज नहीं!

एक मारवाडी भगवान से अरज करे; हे मारा छतीस करोड देवी देवता मारे ज्यादा कइ कोनी छावे बस आप सब मने एक-एक रुपया री मदद कर दो महारो जीवन सफल हो जाए।

मैंने पूछा अपने प्रभु से `क्यों तू मेरी दुआ उसी वक्त नहीं सुनता?` तो प्रभु ने मुस्कुरा कर कहा `मैं तो तेरे गुनाहों कि सजा भी उसी वक्त नहीं देता!`

एक सफाई वाली दूसरी सफाई वाली से बहन मेरा तो आज तीन घरों का काम छूट गया। मैडम ने कहा है कि आज से झाड़ू-पोंछा साहब ही लगाएंगे। स्वच्छ भारत अभियान

लड़का: चलते-चलते यूँ ही रुक जाता हूँ मैं; बैठे-बैठे कहीं खो जाता हूँ मैं; क्या यही प्यार है? लड़की: नहीं भईया यह कमज़ोरी है। आप च्यवनप्राश खाया करो।

आज सुबह अखबार में पढ़ा कि Whatsapp के अनुप्रयोग से दोस्तों का सबसे ज्यादा समय नष्ट होता है। तो आज से अखबार पढ़ना बंद साला दोस्तों पे ऊँगली उठाता है।

एक औरत तेज चल रही ट्रेन मे दौड लगाकर चढी तो सब लोग कहने लगे कमाल की औरत है कमाल की औरत है। तो वह औरत बोली कमाल तो मेरा देवर है मैं जमाल की औरत हूँ।

बीकानेरी स्टाईल प्रेम: छोरो: आई लव यू। छोरी: चूप रे गेलसप्पा एक लेपड मारयो नी तो सीधो जोधपुर पुगेला। छोरो: थोडो धीरे मारी नागौर मे काम है थोडो।

आपको अंदाजा भी नहीं है कि मेरी मोहब्बत कितनी रंगीन थी। प्यार की पोल खुलते ही मेरे पापा ने मेरे गाल लाल कर दिए थे और उसके पापा ने उसके हाथ पीले।

क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए; क्यों किसी की यादों में रोया जाए; इस दुनिया के झमेलों में पड़ना है बेकार; आज शनिवार है चलो जी भर के सोया जाए।

पप्पू: पापा अगर आपको 10 और 5 रूपये रास्ते में पड़े मिले तो आप कौन सा नोट उठाओगे? संता: 10 रूपये का! पप्पू: इसलिये आप पर जोक बनते है दोनों भी तो उठा सकते थे!

पाकिस्तानी नागरिकों का नारा: न छीनो मेरे मुल्क के नौजवानों से फेसबुक की सर्विस ज़रदारी: एक यही तो वो बुक है जो आज कल नौजवान दिल लगा कर पढ़ते हैं!

टीचर: इतने दिनों से कहाँ थे? पप्पू: बर्ड फ्लू था! टीचर: पर ये तो बर्ड को होता है! पप्पू (गुस्से में): इंसान समझा ही कहाँ है आपने रोज़ तो मुर्गा बनाते हो!

भिखारी: एक रूपया दे दो बाबा तीन दिन से भूखा हूँ। आदमी: तीन दिन से भूखा है तो एक रुपये का क्या करेगा? भिखारी: वजन तोलूँगा देखना है कितना कम हो गया है।