दो पंडितों में लड़ाई हो रही थी उन्हें लड़ते बहुत देर हो गई। तीसरा पंडित: क्या हुआ क्यों लड़ाई कर रहे हो? एक पंडित बोला जब मैं लहसुन प्याज नहीं खाता तो इस साले ने चिकन में डाला क्यों?

आज रास्ते में मारियो मिला। हां वही गेम वाला। मैंने पूछा ओये पहचाना मुझे? बोला नहीं कौन हो तुम? मन तो किया दो लगा दूं साले मेरा सारा बचपन निकल गया तुझे बचाते बचाते और पूछता है कौन हो तुम!

आज-कल किसी को लगता है हिन्दू धर्म खतरे में है किसी को लगता है कि मुस्लिम धर्म खतरे में है; मगर दोस्तो अगर धर्म का यह चश्मा निकाल कर देखें तो पता चले कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत खतरे में है।

सभी मोबाइल बनाने वाली कंपनी वालों से निवेदन है कि वह मोबाइल फोन बड़ा करते जा रहे है तो उसमे ऐसी व्यवस्था और करा दें कि पीछे के ढक्कन के अंदर दो परांठे आलू की सूखी सब्जी और अचार भी आ जाये।

लड़का और लड़की दोनों रेस्त्रां में खाना खाने गए। खाना खाते लड़की रोमांटिक अंदाज़ में लड़के से बोली जानू कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल ज़ोर - ज़ोर से धड़के। लड़का: मेरे पास पैसे नहीं हैं... बिल देने के लिए।

एक फैमिली शोले फिल्म देखकर घर पर लौटी। फिल्म का जोश रग रग में दौड रहा था तो पति ने मजाकिया अंदाज़ में अपनी पत्नी से कहा नाच बसंती नाच। तभी उनका बच्चा बोला मम्मी - इस कुत्ते के सामने मत नाचना।

मोदी जी ने नवाज़ शरीफ को फ़ोन किया। मोदी जी: आप दिल्ली-लाहौर बस सेवा को वाघा बॉर्डर पर ही क्यों ख़त्म करवा रहे हो? नवाज़ शरीफ: आपने हमारी नाव को पोरबंदर नहीं पहुँचने दिया हमने तो कुछ कहा नहीं आपको।

सलमान और आमिर रा-वन देख रहे थे! आमिर: यार इससे अच्छी तो तेरी बाडीगार्ड थी! सलमान: पर तेरी डेली बैली से यह आगे निकल गई! आमिर: वो कैसे? सलमान: सिनेमा हॉल में इतनी गालियाँ तो डेली बैली में भी नहीं सुनाई दी थी!

दिल्ली के एक अनपढ़ देहाती की समस्या: आम आदमी पार्टी को बहुमत इस लिए मिला है क्योंकि वो दिल्ली में फ्री वाईफ देगी पर समझ में ये नहीं आ रहा है कि इतनी वाईफें आयेंगी कहां से और हम लोग अपनी पुरानी वाईफों का करेंगें क्या?

देखो अद्भुत अगस्त का हो गया आगाज़ ले के आयेगा दोस्ती की सुनहरी सौगात। प्यार की ईदी की होगी बरसात। स्वतंत्र होने का फिर होगा अहसास राखी का बंधन और होगा मज़बूत। कृष्ण के जन्म पर होगी पंजीरी की लूट। साल का ये ख़ास महीना आपके लिए भी ख़ास हो। सभी को अगस्त मुबारक!

लख़नवी बच्चों की लड़ाई: पहला: देखिए अगर आप हमारी बात नहीं मानेगें तो हम आपकी वालिदा मोहतरमा की शान में गुस्ताख़ना कलिमात पेश कर देंगे। दूसरा: हज़ूर फ़िर हम भी आपके रुखसार मुबारक पे ऐसा तमाचा रसीद करेंगे कि गाल-ए-मुबारक गुलाब की मानिंद चमक उठेगा। यह है तहज़ीब-ए-लखनऊ ।

एक बच्चे ने क्लास में पॉटी कर दी। टीचर ने उसे 50/- रुपये जुर्माने की पर्ची थमा दी। बच्चा: ये क्या है? टीचर: 30/- रुपये पॉटी के और 20/- रुपये सुसु के। बच्चे ने जेब में हाथ डाला और 55/- रुपये निकाले। टीचर: यह ज्यादा क्यों? बच्चा: शिक्षा के अड्डे पर बैठा हूँ। झूठ नहीं बोलूंगा एक पाद भी मारा था 5/- रुपये उसके।

दीवाली पूर्व सूचना: कृपया आपके गर्लफ्रेंड/ब्यॉयफ्रैंड के द्वारा दिए गए और आपके द्वारा छुपाये गए फोटो प्रेमपत्र उपहार या अन्य कोई चीज याद से निकाल लें अन्यथा घर की साफ सफाई करते समय यह आपके माता-पिता या पत्नी को मिल सकता है और इस अवस्था में आपके घर में दिवाली से पहले ही पटाखे फूट सकते हैँ। सूचना जनहित मेँ जारी। धन्यवाद

लड़ाई के दिनों में जब एक सैनिक को पता चला कि उसकी प्रेमिका नर्स बन गई है तो उसने पत्र में लिखा दुआ करो प्रिय यहां मेरे साथ कोई दुर्घटना हो जाए और मुझे तुम्हारे ही अस्पताल में भर्ती होना पड़े। दो दिन बाद पत्र का उत्तर मिला दुर्घटना नहीं कोई चमत्कार ही तुम्हें मेरे पास पहुंचा सकता है क्योंकि मेरी ड्यूटी अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में है।

श्रीमान जी की धनि चाची की मृत्यु पर उनके मित्र ने पूछा इतने उदास क्यों हो? वैसे भी तुमने उस बुढ़िया की कोई ख़ास परवाह तो की नहीं। श्रीमान जी ने परेशानी से कहा की तो नहीं लेकिन पिछले पांच वर्षों से मैंने उसे पागल सिद्ध करके पागलखाने में भर्ती करवा रखा था। अब पता चला कि उसने सारी संपत्ति मेरे नाम कर रख है। समस्या यह है कि अब मुझे यह सिद्ध करना है कि उसकी दिमागी हालत दुरुस्त थी।