आज का ज्ञान: लड़की के नखरे और एक इंजिनियर के इम्तिहान कभी ख़त्म नही होते।

घमंडी लोग पर्चे के मुश्किल सवालों से होते हैं अंत में छूट ही जाते हैं।

बेशक वो ख़ूबसूरत आज भी है
पर चेहरे पर वो मुस्कान नहीं जो हम लाया करते थे
G.R..s

हम भारतीयों के पास हर समस्या का समाधान होता है। बस समस्या दूसरे की होनी चाहिए!

यहाँ हर किसी को दरारों में झाँकने की आदत है; दरवाज़ा खोल दो कोई पूछने भी नहीं आएगा।

हँस कर कुबूल क्या कर ली हर सजा हमने; दस्तूर बना लिया दुनियां ने भी इल्जाम लगाने का।

महागुणी पप्पू: मैथ्स टीचर: तुम 6 सेब 8 लोगो में बराबर कैसे बांटोगे? पप्पू: जूस बना कर मैडम!

बदल गया है जमाना पहले माँ के पैर छू कर निकलते थे अब मोबाइल की बैटरी फुल करके निकलते हैं।

मंदिरों में हिन्दू देखे मस्जिदों में मुस्लमान; शाम को जब मयखाने गया तब जाकर दिखे इंसान!

जलेबी के स्त्रीलिंग होने के दो कारण हैं पहली वो मीठी है और दूसरी वो कभी सीधी नहीं हो सकती।

तक़दीर बदल जाती है जब ज़िन्दगी का हो कोई मक़सद; वरना उम्र कट जाती है तक़दीर को इलज़ाम देते देते।

आज तक एक बात समझ नहीं आई कि जब रिश्तेदारों से चाय के लिए पूछो तो बस आधा कप ही क्यों बोलते हैं?

सामाजिक भेदभाव का सबसे बढ़िया उदाहरण: अमीर - अल्कोहलिक मध्यमवर्गीय - शराबी बेचारा गरीब - बेवड़ा

वक़्त की क़दर उस शख्स से पूछो जो बाथरूम के बाहर खड़ा हो और उसे लूस मोशन(Loose Motion) हो और . .. ... अंदर वाले को क़ब्ज़ !

सपने वो सच नही होते जो सोते वक़्त देखे जाते हैं सपने वो सच होते है जिनके लिए आप सोना छोड़ देते हैं!