ना मंदिर ना भगवान ना पूजा ना स्नान; सुबह होते ही हमारा सबसे पहला काम; एक प्यारा सा पैगाम अपने दोस्त के नाम। सुप्रभात!

सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना; ख़ुशी का दिन और हंसी की सुबह देना; जब वो देखें तुझे बाहर आकर; तो उनको मेरा सुप्रभात कहना।

ख़ुशी एक ऐसा चन्दन है; जिसे दूसरे के मस्तक पर लगाने से हमारी; अंगुलियाँ भी अपने आप ही सुगंधित हो जाती हैं। सुप्रभात!

हमारे ख्वाब और हमारी उमीदें हमारे नाखूनों और बालों जैसी होनी चाहिए। जितना भी काटो हमेशा बढ़ते रहते हैं। सुप्रभात!

अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता वो याद रह जाते हैं। आपका दिन मंगलमय हो! सुप्रभात!

तमन्नाओ से भरी हो ज़िंदगी; ख्वाहिशों से भरा हो हर पल; दामन भी छोटा लगने लगे; इतनी खुशियां दे आपको आने वाला पल। सुप्रभात!

ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो; जितनी भी खुशियां आज आप के पास हैं उससे भी अधिक कल हो। सुप्रभात!

ना मंदिर ना भगवान; ना पूजा ना स्नान; दिन होते ही हमारा सबसे पहला काम; एक प्यारा सा संदेश अपने दोस्तों के नाम। सुप्रभात!

सूरज उनको मेरा पैगाम देना; ख़ुशी का दिन और हसी की शाम देना; जब वो देखें तुझे बाहर आकर; तो उनको मेरा सलाम देना। सुप्रभात!

सजती रहे खुशियों की महफ़िल; लेकिन हर ख़ुशी सुहानी रहे; आप जिंदगी में इतने खुश रहें; कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे। सुप्रभात!

हर फूल मुबारक़ हो तुम को; हर बहार मुबारक़ हो तुम को; शायद कल हम रहें या न रहें; पर दुआ है कि हर दिन मुबारक़ हो तुम को। सुप्रभात!

आज सुबह सूरज बिलकुल आप जैसा निकला; बिलकुल वही खूबसूरती; वही नूर वही गुरूर वही सरूर; और वही आपकी तरह हमसे दूर। सुप्रभात!

सुबह की ताज़ी हवाओं के साथ; सूरज की रौशनी भीनी-भीनी खुश्बू के साथ; मुबारक़ हो आपको एक नए और कामयाब दिन की शुरआत। सुप्रभात!

कलियों के खिलने के साथ; एक प्यारे एहसास के साथ; एक नये विश्वास के साथ; आपका दिन शुरू हो एक मीठी मुस्कान के साथ। सुप्रभात!

एक और प्यारी सी सुबह हो गई; ज़िंदगी की खुशनुमा फ़िज़ा हो गई; मुबारक हो आपको आज का दिन; जिसमें शामिल आपकी दुआ हो गई। सुप्रभात!