ख़्वाबों के जहाँ से अब लौट आओ; हुई है सुबह अब जाग जाओ; चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा; इस नए दिन की खुशियों में खो जाओ। सुप्रभात!

हुई सुबह और उड़ गया अँधेरा; किरणों ने किया नवीनतम सवेरा; आसमान में हुआ सूरज का बसेरा; काश आज मिलन हो तेरा और मेरा। सुप्रभात।

ख़ुदा करे हर रात चाँद बन के आए; दिन का उजाला शान बन के आए; कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी; नया दिन ऐसा मेहमान बन के आए। सुप्रभात!

ये सुबह जितनी खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो; जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं उससे भी ज्यादा कल हों। सुप्रभात!

ज़िंदगी एक पल है जिसमे न आज है न कल है; जी लो इसको इस तरह कि जो भी आपसे मिले वो यही कहे; बस यही मेरी ज़िंदगी का हसीन पल है। सुप्रभात!

खुदा करे रात चाँद बनकर आये; दिन का उजाला शान बनकर आये; कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी; नया दिन ऐसा मेहमान बनकर आये। सुप्रभात।

प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद; रात के हसीन सपनों के बाद; सुबह के कुछ नए सपनों के साथ; आप हँसते रहें अपनों के साथ। सुप्रभात।

रात के बाद सुबह आई है; उठकर देखो सुबह का नज़ारा; क्या हुआ अगर कल गम में बीता; आज की सुबह में देखो खुशियाँ का नज़ारा। सुप्रभात।

जो लोग आप से जलते हैं उन लोगों से नफ़रत कभी मत करना; क्योंकि यही तो वो लोग हैं जो यह समझते हैं कि आप उनसे बेहतर हैं। सुप्रभात।

दीपक में अगर नूर न होता; तन्हा दिल मजबूर न होता; हम आपको गुड मॉर्निंग कहने जरूर आते; अगर आपका घर इतना दूर न होता। गुड मॉर्निंग!

खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये; दिन का उजाला शान बनकर आये; कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी; हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आये। सुप्रभात!

लो आज हम ने आप को पहले याद किया; इस खूबसूरत सुबह को आप के नाम किया; अच्छा गुज़रे यह दिन आप का; दिल से हमने यह पैगाम दिया। सुप्रभात!

पैगाम है ये दिल से दिल तक; आसमां के तारों से समंदर के साहिल तक; हम तो साथ हैं ख़ुशी से ग़म तक; बस आप खुश रहें सुबह से शाम तक! सुप्रभात!

खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये; दिन का उजाला शान बनकर आये; कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी; हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आये। सुप्रभात।

जब वादा किया है तो निभाएंगे; सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे; हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा; तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे। सुप्रभात!