ताज़ी हवा में फूलों की महक हो; पहली किरण में चिड़ियों की चहक हो; जब भी खोलो आप अपनी पलकें उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो। सुप्रभात!

ख़्वाबों की दुनिया से अब लौट आओ; हो गयी है सुबह अब जाग भी जाओ; चाँद-तारों को अब कह दो अलविदा; और प्यारी सी सुबह को करो सजदा। सुप्रभात!

रात गुज़री फिर महकती सुबह है आई; दिल धड़का फिर आपकी याद है आई; आँखों ने महसूस किया है उस हवा को; जो आपको छू कर है हमारे पास आई। सुप्रभात!

जब भी आप दिल से मुस्कुरायोगे; मुस्कुराहट में मेरी सूरत पाओगे; हम ना छोड़ेंगे साथ कभी आपका; जिस तरफ देखोगे हम को ही पाओगे। सुप्रभात!

खिलते फूल जैसे लबों पर हंसी हो; ना कोई गम हो ना कोई बेबसी हो; सलामत रहे ज़िंदगी का यह सफ़र; जहाँ आप रहो वहाँ बस ख़ुशी ही ख़ुशी हो! सुप्रभात!

ख़्वाबों के जहाँ से अब लौट भी आओ; हुई है सुबह अब जाग भी जाओ; चाँद-तारों को अब कह भी दो बाय ; और प्यारी सी सुबह को कहो हाय । गुड मोर्निंग।

सुबह-सुबह पलंग से उठ कर; रात की मीठी सी नींद के बाद; सुबह की ताज़ी किरणों के साथ; हम आपको कहते हैं गुड मॉर्निंग अपने प्यारे से SMS के साथ।

कदम-कदम पे सुनहरे फूल खिलें; ना हो कभी काँटों का सामना; ज़िंदगी आपकी यूँ ही खुशियों से भरी रहे; करते हैं हम हरदम यही कामना। सुप्रभात!

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको; खिलता हुआ फूल खुश्बू दे आपको; हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं; देने वाला हज़ार ख़ुशियाँ दे आपको। सुप्रभात!

गुलशन में भंवरों का फेरा हो गया; पूरब में सूरज का डेरा हो गया; मुस्कान के साथ आँखें खोल प्यारे; एक बार फिर से सवेरा हो गया। सुप्रभात!

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये; आपको कभी कोई रुला ना पाये; खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में; कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये। सुप्रभात!

हंसी आपकी कोई चुरा ना पाये; आपको कभी कोई रुला ना पाये; खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में; कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये। सुप्रभात!

उदास ना होना क्योंकि मैं साथ हूँ; सामने ना सही पर आस-पास हूँ; पलकों को बंद करो जब भी देखोगे; मैं हर पल तुम्हारे साथ-साथ हूँ। सुप्रभात!

ऐसा खुशियों से तेरा नाता गहरा हो; तू कदम जहाँ रखे वहाँ सवेरा हो; तू सोये तो सपने सुहाने देखे; जब आँख खोले तो सब कुछ तेरा हो। सुप्रभात!

रात ने चादर समेत ली है; सूरज ने किरणें बिखेर दी हैं; चलो उठो और शुक्रिया करो उस भगवान का; जिसने हमे यह प्यारी सी सुबह दी है। सुप्रभात!