मेरे पापो की सजा कुछ इस कदर बढ़ गयीं है कि
मैं कभी तनहा नहीं रहता अब लोगो कि बद्दुआयें हमेशा साथ रहती है

जिस शिद्दत से लडकियां मेकअप करती हैं
अगर उस शिद्दत से प्यार भी करे तो
dunia में शायर और शराबी आधे हो जाये

माँ बाप की सेवा सफलता की
सीढ़ी का सबसे
मजबूत डंडा
है...
इसको अगर छोड़ दिए तो कभी ऊपर नही
उठ
सकते ।।

वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे जैसे कोई गम छुपा रहे थे
बारिश में भीग के आये थे मिलने शायद वो आंसु छुपा रहे थे

खाली जेब और झूठा प्यार जिंदगी में इंसान को ऐसे सबक सीखा
जाता है
जो बड़े से बड़े उस्ताद नही सीखा पाते

फुर्सत नहीं इंसान को घर से
मंदिर तक आने की..
और,
ख्वाहिशे रखता है
शमशान से सीधा स्वर्ग
तक जाने की..!

जीने का तरीका काश वो फूटपाथ पे खेल रहा बच्चा मुझे सिखा दे
ना जाने भूखा पेट लेकर कैसे मुस्कुरा लेता हैं

सफल लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा अवसर तलाशते रहता है
और वही असफल लोग कहते है इससे भला मेरा क्या फायदा

हमारे हौसले को अपनी सोच से नापने की कोशिश न कर
क्यों की जहाँ पर तुम ख़त्म होते हो वहां से हम शुरू होते हैं

मिला है धोखा पूरा यकीं था उनके आँसुओं ने पर पैदा किया भ्रम था
भ्रम टूटा भी तो तब फिर जीना चाहने लगे थे जब

मोहब्ब्त किसी से तब ही करना जब निभाना सिख लो
मजबूरियों का सहारा लेकर किसीको छोड़ देना वफादारीनही होती

इंसान ज़िंदगी में सिर्फ एक बार मोहब्बत करता है
और बाकी मोहब्बतें पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है

रोये वो इस कदर उनकी लाश से लिपट कर कि लाश खुद उठकर बोली
ले तू मरजा पहले ऊपर ही चढ़े जा रही है इतनी गर्मी मैं

अपनी आदतों के अनुसार चलने में इतनी गलतियाँ नहीं होती हैं
जितनी दुनिया का लिहाज रखकर चलने में होती हैं

ིइतना तो दर्द मुझे जिन्दगी तूने दिया ही नहीं था
जितना बदनाम मैने तूझे वाह वाहीया बटोरने के लिए कर दिया