तलाश है इक ऐसे शक्स की जो आँखो मे उस वक्त दर्द देख ले
जब दुनियाँ हमसे कहती है क्या यार तुम हमेशा हँसते ही रहते हो

कब्र से मेरी लिपट क़र इस शिद्द्दत से किया गुनाह कबुल अपना,
कि आसपास के मुरदे भी तडप उठै उसके हाथो कत्ल होने को..!!®

वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है की अगर इतनी नफरत ही थी तो वो रोई क्यों

जब वफा की बात आये तो हम ने दिल निकाल कर हथेली पर रख दिया
वो कहने लगे कोई और बात करो ऐसे खिलोनो से हम रोज़ खेलते हैं

जुक के बात करने की आदत बना ले ,
काफी फायेदे में रहोगे ;
क्युकी …. आज भी आँखे मिला कर बात करने की तेरी औकात नही हे ।।

प्यास बुझानी है तो उड़ जा पंछी शहर की सरहदों से दूर,
यहाँ तो तेरे हिस्से का पानी भी प्लास्टिक की बोतलों में बंद है..

मैगी तो निपट गई अब प्लीज फेयर एन्ड लवली की जाच हो जाए
बचपन से 6 हफ्ते गिन गिन कर बूढे हो गये पर रंग मे निखार नहीं आया

सुबह की पहली ‪लोकल‬ से रात की आखिरी ‪बोतल‬ तक लोग जितना ‎ATTITUDE दिखाते हैं ना
उतना attitude तो मै GOLD_FLAKE‬ के ‪ऐक_कश‬ मे उड़ा देता हूँ

मेरे इश्क़ की बॉलिंग ने उसके दिल की विकेट तो गिरा दी
लेकिन मेरी तक़दीर तो देखो उसका बाप अंपायर निकला नो_बॉल दे दी

आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी और दिल में बसा है तेरा प्यार
चाहे तू कबूल करे या ना करे; हमें रहेगा तेरा इंतज़ार

तुम्हे इंसान पहचानना बिलकुल नहीं आता
हमेशा कहते रहे वो सच खुद उन्हें पहचानने में अपनी आधी ज़िन्दगी लगा दी मैंने

साथ रोती थी हँसा करती थी एक परी मेरे दिल में बसा करती थी
किस्मत थी हम जुदा हो गए वरना वो मुझे अपनी तकदीर कहा करती थी

आरजू नहीं कि किसी को भुलाएं हम;
न तमन्ना है कि किसी को रुलाएं हम;
जिसको जितना याद करते हैं; उसे भी उतना याद आयें हम!

और जैसे ही आप अपनी गर्लफ्रेंड के मोहल्ले में पहुँचते है
मोहल्ले की सारी आंटियों की आँखें cctv कैमरे में convert हो जाती है

आज कुछ कमी है तेरे बगैर
ना रंग है ना रोशनी है तेरे बगैर
वक्त अपनी रफ्तार से चल रहा है
बस धड़कन सी थमी है तेरे बगैर